फोटो गैलरी

Hindi Newsकैंसरग्रस्त बच्चियों के लिए बार्बी डॉल ‘इला’

कैंसरग्रस्त बच्चियों के लिए बार्बी डॉल ‘इला’

बार्बी डॉल बनाने वाली कंपनी मैटल ने कैंसरग्रस्त बच्चियों के लिए इला नाम की डॉल को बड़े पैमाने पर बनाने का फैसला लिया है। हालांकि कंपनी ने पहले भी इस तरह की डॉल बनाई थी, जो बेहद कारगर साबित हुई, लेकिन...

कैंसरग्रस्त बच्चियों के लिए बार्बी डॉल ‘इला’
एजेंसीSun, 29 Jun 2014 12:04 PM
ऐप पर पढ़ें

बार्बी डॉल बनाने वाली कंपनी मैटल ने कैंसरग्रस्त बच्चियों के लिए इला नाम की डॉल को बड़े पैमाने पर बनाने का फैसला लिया है। हालांकि कंपनी ने पहले भी इस तरह की डॉल बनाई थी, जो बेहद कारगर साबित हुई, लेकिन बाजार में इसकी संख्या बेहद कम थी।

कैलिफोर्निया की चार साल की कैंसरग्रस्त बच्ची ग्रेस की मां मिलिसा ने ज्यादा संख्या में डॉल बनाने के लिए ऑनलाइन मुहिम शुरू की थी, जिसके बाद कंपनी ने यह फैसला लिया है। इस डॉल के सिर पर बाल नहीं होते हैं और इसके साथ कई विग आते हैं। दअरसल कीमोथेरेपी से बाल उड़ जाते हैं, ऐसे में इस डॉल को देखकर बच्चों को हिम्मत आती है। उन्हें पता चल जाता है कि उनके साथ क्या होने वाला है। और बाल न होने के बाद भी वे खूबसूरत लगेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें