फोटो गैलरी

Hindi Newsपुतिन को यूक्रेन में संघर्ष विराम की उम्मीद

पुतिन को यूक्रेन में संघर्ष विराम की उम्मीद

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि यूक्रेनी अधिकारी बिना किसी देरी के हिंसा बंद करेंगे और एक राष्ट्रव्यापी संवाद शुरू करेंगे। रूस के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान...

पुतिन को यूक्रेन में संघर्ष विराम की उम्मीद
एजेंसीFri, 20 Jun 2014 10:34 AM
ऐप पर पढ़ें

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि यूक्रेनी अधिकारी बिना किसी देरी के हिंसा बंद करेंगे और एक राष्ट्रव्यापी संवाद शुरू करेंगे।

रूस के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पुतिन ने जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद के साथ वार्ता के दौरान यह उम्मीद जताई। बयान के मुताबिक, ''पुतिन ने खास तौर पर यूक्रेन के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में जारी सैन्य अभियान को लेकर चिंता जताई।''

तीनों नेताओं ने रूसी गैस आपूर्ति के लिए यूक्रेन के कर्ज और इससे यूरोप की अर्थव्यवस्था तथा ऊर्जा सुरक्षा पर पड़ने वाले संभावित परिणामों के बारे में भी चर्चा की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें