फोटो गैलरी

Hindi Newsदुर्लभ डाक टिकट की कीमत 57 करोड़ रुपये

दुर्लभ डाक टिकट की कीमत 57 करोड़ रुपये

एक डाक टिकट की कीमत क्या हो सकती है। ज्यादा से ज्यादा 500 या 1000 रुपये। पर आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि न्यूयॉर्क में एक डाक टिकट की नीलामी 57 करोड़ रुपये में हुई है। यह 19वीं शताब्दी का एक दुर्लभ...

दुर्लभ डाक टिकट की कीमत 57 करोड़ रुपये
एजेंसीThu, 19 Jun 2014 11:14 AM
ऐप पर पढ़ें

एक डाक टिकट की कीमत क्या हो सकती है। ज्यादा से ज्यादा 500 या 1000 रुपये। पर आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि न्यूयॉर्क में एक डाक टिकट की नीलामी 57 करोड़ रुपये में हुई है।

यह 19वीं शताब्दी का एक दुर्लभ डाक टिकट है। इसे दक्षिण अमरीका के ब्रिटिश उपनिवेश ब्रिटिश गिआना ने जारी किया था।
नीलामी घर सूदबी ने बताया कि किसी भी डाक टिकट के लिए एक नया रिकॉर्ड बनाने के साथ ही ये वजन और आकार के लिहाज से दुनिया की सबसे महंगी वस्तु बन गया है। ब्रिटिश गिआना के वन-सेंट मजेंटा डाक टिकट की नीलामी में केवल दो मिनट का समय लगा। हालांकि इस डाक टिकट को खरीदने वाले का नाम अभी जाहिर नहीं किया गया है। इस नीलामी से पहले भी इस डाक टिकट को तीन बार बेचा जा चुका है और हर बार इसने ब्रिकी का एक नया रिकॉर्ड बनाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें