फोटो गैलरी

Hindi Newsबदायूं के डीएम एसएसपी सस्पेंड, 42 आईपीएस बदले

बदायूं के डीएम एसएसपी सस्पेंड, 42 आईपीएस बदले

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था के बिगड़ रहे हालात पर काबू करने के लिए शनिवार को कड़ा फैसला लेते हुए बदायूं के तत्कालीन डीएम व एसएसपी को निलंबित कर दिया। डीजीपी मुख्यालय में तैनात एसपी...

बदायूं के डीएम एसएसपी सस्पेंड, 42 आईपीएस बदले
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 07 Jun 2014 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था के बिगड़ रहे हालात पर काबू करने के लिए शनिवार को कड़ा फैसला लेते हुए बदायूं के तत्कालीन डीएम व एसएसपी को निलंबित कर दिया। डीजीपी मुख्यालय में तैनात एसपी कानून-व्यवस्था एल.आर कुमार को बदायूं का नया एसएसपी बनाया गया है।

साथ ही मुख्यमंत्री ने 25 जिलों के पुलिस अधीक्षकों/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया गया और आगरा, कानपुर और इलाहाबाद के आईजी जोन बदल दिए। इसी तरह नौ डीआईजी के तबादले कर दिए। जिनमें चार रेंज सहारनपुर, बस्ती, गोण्डा और आजमगढ़ के डीआईजी रेंज शामिल हैं।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को भी आला पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। इसके बाद मुख्य सचिव आलोक रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री द्वारा किए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बदायूं के एसएसपी अतुल सक्सेना और तत्कालीन डीएम को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों अधिकारियों ने घटना के बाद वैज्ञानिक विवेचना के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए। घटनास्थल को भी संरक्षित नहीं किया। डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह मौके पर गए तो उन्होंने कई खामियां पाईं। यह पाया गया कि न तो घटनास्थल का ठीक से मुआयना किया गया और न आला अधिकारी वक्त पर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जांच में कई अन्य तथ्य भी उजागर हुए हैं, जिनकी डीएम व एसपी ने शुरुआती जांच में तफ्तीश करने की कोई कोशिश नहीं की। इसी वजह से दोनों को लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 25 जिलों अलीगढ़, मथुरा, हाथरस,एटा, गाजियाबाद, कानपुर नगर, पीलीभीत, सीतापुर, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, मुरादाबाद, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, बहराइच, सोनभद्र, मऊ, झांसी, हमीरपुर, औरैया, हापुड़, बिजनौर, मिर्जापुर, गोण्डा और बदायूं के पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया। दो दिन पहले ही हापुड़ से हटाकर डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किए गए महेंद्र पाल सिंह को फिर से हापुड़ में तैनात कर दिया गया है, जबकि दो दिन पहले ही एटा भेजे गए अजय मोहर शर्मा का तबादला निरस्त कर एटा में नए एसएसपी की तैनाती कर दी गई है। अजय मोहन शर्मा यातायात निदेशालय लखनऊ में ही तैनात किए गए हैं। नौ डीआईजी बदले गए हैं, जबकि चार आईजी को बदला गया है।

इन अधिकारियों के हुए तबादले
नाम---------------------------कहां से-------------------------------कहां को
आशुतोष पाण्डेय  आईजी आगरा जोन   आईजी कानपुर जोन
सुनील कुमार गुप्ता           आईजी कानपुर जोन    आईजी इलाहाबाद जोन
मुथा अशोक जैन  आईजी रेलवे इलाहाबाद  आईजी आगरा जोन
आशीष गुप्ता   आईजी डीजीपी मुख्यालय संबद्ध      आईजी रेलवे लखनऊ

डीआईजी जो बदले गए
विजय सिंह मीणा  डीआईजी आगरा रेंज  डीआईजी बस्ती रेंज
विजय प्रकाश   डीआईजी देवीपाटन रेंज गोण्डा  डीआईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ
डा. एन रविंद्र   डीआईजी पीएसी मुख्यालय लखनऊ   डीआईजी सहारनपुर रेंज
आरके स्वर्णकार  डीआईजी बस्ती रेंज  डीआईजी सीबीसीआईडी लखनऊ
पीके मिश्र   डीआईजी आजमगढ़ रेंज  डीआईजी पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ
दुर्गाचरण मिश्र   डीआईजी पीएसी लखनऊ सेक्टर  डीआईजी देवीपाटन रेंज गोण्डा
एस.के. भगत   डीआईजी स्थापना इलाहाबाद  डीआईजी पीएसी वाराणसी सेक्टर
वीके गर्ग      डीआईजी फायर सर्विस लखनऊ  डीआईजी रेंज आजमगढ़
प्रशांत कुमार  डीआईजी कार्मिक डीजीपी मुख्यालय  डीआईजी झांसी रेंज
महेश कुमार मिश्र           डीआईजी पीएसी सेक्टर वाराणसी  डीआईजी पीटीएस मेरठ

बदले गए पुलिस अधीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
मोहित गुप्ता  पुलिस अधीक्षक बहराइच  एसएसपी अलीगढ़
नितिन तिवारी  एसएसपी अलीगढ़  एसएसपी मथुरा
दीपिका तिवारी  सेनानायक 44वीं पीएसी  मेरठ  एसपी हाथरस
गंगानाथ त्रिपाठी  एसपी भवन कल्याण इलाहाबाद  एसएसपी एटा
शचि घिल्डियाल एसएसपी गाजियाबाद  एसपी प्रशासन डीजीपी मुख्यालय
धमेंद्र सिंह  छठी पीएसी मेरठ  एसएसपी गाजियाबादके.एस. इमैनुअल    एसपी प्रतीक्षारत केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे एसएसपी कानपुर नगर
सोनिया सिंह  एसपी बलरामपुर   एसपी पीलीभीत
श्रीपर्णा गांगुली   एसएसपी झांसी  एसपी सीतापुर
एन. कोलांची   एसपी पीलीभीत   एसपी रायबरेली
केशव कुमार चौधरी       एसपी ग्रामीण आजमगढ़  एसपी सिद्धार्थनगर
अतुल शर्मा   एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली  एसपी संतकबीरनगर
अजय कुमार मिश्र  एसएसपी कानपुर नगर  एसएसपी मुरादाबाद
अलंकृता सिंह  डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध   सेनानायक 28 वीं पीएसी इटावा
सत्यभूषण पाठक  एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना गोरखपुर  एसपी अंबेडकरनगर
 राजेश कुमार पाण्डेय  एसपी रायबरेली   एसएसपी सहारनपुर
हैप्पी गुप्तन  एसपी जौनपुर   एसपी बहराइच
ज्ञानेश्वर तिवारी एसपी पावर कारपोरेशन    एसपी सोनभद्र
अशोक कुमार शुक्ला एसपी ईओडब्ल्यू लखनऊ     एसपी मऊ
शिव सागर सिंह सेनानायक 35 वीं पीएसी लखनऊ  एसएसपी झांसी
वीरेंद्र कुमार शेखर  सेनानायक 47वीं पीएसी गाजियाबाद  एसपी हमीरपुर
धर्मवीर   49वीं पीएसी गौमतबुद्धनगर   एसपी औरैया
महेंद्र पाल सिंह  डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध    एसपी हापुड़
अजय मोहन शर्मा      एसएसपी एटा   एसपी यातायात निदेशालय लखनऊ
सुनील कुमार सक्सेना  एसपी अंबेडकरनगर   एसपी बिजनौर
राजेंद्र प्रसाद सिंह यादव  एसपी रेलवे लखनऊ   एसपी मिर्जापुर
 भारत सिंह  सेनानायक 28वीं पीएसी इटावा   एसपी गोण्डा
एलआर कुमार  एसपी कानून-व्यवस्था डीजीपी मुख्यालय    एसएसपी बदायूं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें