फोटो गैलरी

Hindi Newsबेहतर समझ ही दिलाएगी सफलता

बेहतर समझ ही दिलाएगी सफलता

एक सही कोर्स वह है, जिसमें अगले चार से छह साल तक पढ़ाई करने की आपकी रुचि बनी रहे। ऐसा विषय, जो आगे बढ़ने के आपके रास्तों को सीमित न करता हो। जिसमें उच्च शिक्षा हासिल करने के मौके भी हों और करियर के...

बेहतर समझ ही दिलाएगी सफलता
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 28 May 2014 03:11 PM
ऐप पर पढ़ें

एक सही कोर्स वह है, जिसमें अगले चार से छह साल तक पढ़ाई करने की आपकी रुचि बनी रहे। ऐसा विषय, जो आगे बढ़ने के आपके रास्तों को सीमित न करता हो। जिसमें उच्च शिक्षा हासिल करने के मौके भी हों और करियर के पर्याप्त विकल्प भी। बता रही हैं पूनम जैन


करियर या पढ़ाई के लिए विषय चुनना सिर्फ नौकरी पाने में सफल होने का मसला नहीं है। बात सिर्फ इतनी होती तो कोई भी काम ढूंढ़ कर रोजी-रोटी का जुगाड़ हो जाता,  हर साल 12वीं के बाद अपने करियर को सही दिशा देने के इच्छुक छात्रों को इतनी उलझन का सामना न करना पड़ता। पर एक सही कोर्स वह है, जिसमें अगले चार से छह साल तक पढ़ाई करने की आपकी रुचि बनी रहे। ऐसा विषय, जो आगे बढ़ने के आपके रास्तों को सीमित न करता हो। जिसमें उच्च शिक्षा हासिल
करने के मौके भी हों और करियर के पर्याप्त विकल्प भी।  

कहां ले जाएगा आपका कोर्स
करियर काउंसलर परवीन मल्होत्र कहती हैं, ‘कोर्स के संबंध में छात्रों की जानकारी काफी सीमित होती है। वे विषय का चुनाव परीक्षा में आने वाले अंकों के आधार पर करते हैं। खास तौर पर 10वीं बोर्ड के परिणामों के आधार पर इतने प्रतिशत अंक आए तो कॉमर्स अन्यथा आर्ट्स में दाखिला लेने की सोच न सिर्फ छात्रों में, बल्कि अभिभावकों में भी देखने को मिलती है। सुनी-सुनाई बातों के आधार पर कई मिथक भी मन में बैठ जाते हैं, जैसे विज्ञान व कॉमर्स विषयों में आर्ट्स की तुलना में मौके अधिक हैं या बिना गणित लिए कॉमर्स पढ़ने का कोई फायदा नहीं आदि।’ परवीन कहती हैं, ‘छात्र सबसे पहले याद रखें कि कॉमर्स, आर्ट्स व विज्ञान, सभी संकायों में छात्रों के पास करियर के पर्याप्त मौके हैं। ग्रेजुएशन स्तर पर पाठय़क्रम में हुए नए सुधारों के कारण अब छात्रों के पास अपनी पसंद के अनुसार विभिन्न विषयों की पढ़ाई करने के मौके पहले की तुलना में बढ़े हैं।’

डीयू के डिप्टी डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर

डॉ. गुरप्रीत सिंह टुटेजा के अनुसार, ‘मात्र अधिक अंक आना इस बात की गारंटी नहीं है कि छात्र की वास्तविक रुचि उस विषय में है। अपने एटीटय़ूड और एप्टीटय़ूड को ध्यान में रखना भी जरूरी होता है। इससे आगे चल कर छात्रों का व्यक्तित्व बेहतर तरीके से उभर कर आता है। उस क्षेत्र में वे अपनी स्किल्स बेहतर विकसित कर पाते हैं। यह समझना भी जरूरी है कि आपके कोर्स की पढ़ाई आपको आगे कहां ले जाएगी? ग्रेजुएशन की पढ़ाई के  दौरान आपको क्या पढ़ना होगा? क्या उसमें उच्च शिक्षा के पर्याप्त अवसर हैं और अंत में पढ़ाई के बाद करियर के जो मौके आपके लिए उपलब्ध होंगे, उसमें किस तरह का काम करना होगा जैसे यदि आपको फील्ड वर्क अधिक पसंद है या फिर आपकी रुचि रचनात्मक कार्यो में है तो हो सकता है कि आपको बंद कमरे में बैठ कर आंकड़ों का विश्लेषण करना या घंटों कंप्यूटर पर बैठे रहना पसंद न आए। इसी तरह यदि आपका लक्ष्य इंजीनियर बनना नहीं है तो बीटेक में दाखिले के लिए उलझने की बजाय अपनी पसंद के विषय में किसी अच्छे संस्थान से बीएससी की पढ़ाई करना ज्यादा बेहतर होगा। जिसके बाद एमएससी की पढ़ाई व शोध व अनुसंधान के क्षेत्र में काम करने के मौके आपके पास होंगे। अर्थशास्त्र विषय की पढ़ाई के लिए यह कतई जरूरी नहीं कि आप कॉमर्स के सभी विषयों की पढ़ाई करें। आर्ट्स, यहां तक कि साइंस के छात्र भी अर्थशास्त्र व इतिहास आदि विषयों की पढ़ाई कर सकते हैं।’   

करियर का सही मतलब समझों
करियर की दृष्टि से तरक्की और संतुष्टि दो ऐसे पहलू हैं,जो लंबे समय तक करियर में आपको बनाए रखने में मदद करते हैं। यही वजह है कि कुछ साल किसी एक क्षेत्र में काम करने के बाद लगने लगता है कि गलत विकल्प चुन लिया है। विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, सोहा अली, बोमन इरानी, जॉन अब्राहम, प्रीति जिंटा, माधवन, शेखर कपूर कई ऐसे नाम मिल जाएंगे, जिन्होंने पढ़ाई दूसरे विषयों में करने के बावजूद करियर में रुचियों को तरजीह दी।

जितिन चावला कहते हैं, ‘करियर में खुद का विकास करते रहना भी बहुत जरूरी है, अन्यथा जिस भी क्षेत्र का चुनाव आप करेंगे, वहां सफलता हासिल करने के प्रयास सीमित हो जाएंगे। हर क्षेत्र की अपनी अलग विशेषज्ञता होती है। बेहतर होगा कि सोच-समझ कर फैसला करें और चुने हुए विषय में जी-तोड़ मेहनत करें। किसी की देखा-देखी करियर का चुनाव न करें, क्योंकि अगर ऐसा होता तो न  सचिन तेंदुलकर होते,न ए.आर. रहमान, न आमिर खान और न ही चेतन भगत।’

बदलाव से डरें नहीं
डॉ. गुरप्रीत सिंह टुटेजा कहते हैं, ‘छात्रों को अक्सर लगता है कि यदि वे किसी एक विषय को चुन लेंगे तो जिंदगी भर के लिए उसमें ही फंस जाएंगे। ऐसा नहीं है। यदि आपने किसी गलत विषय को चुन लिया है, तब भी कई ऐसे विकल्प होते हैं, जिनमें शिफ्ट करने पर बेहतर सफलता मिलती है। इसलिए यह सोचना कि मैं विज्ञान का छात्र हूं और उस विषय को छोड़ कर लॉ या अर्थशास्त्र पढ़ने पर फेल हो जाऊंगा, गलत है। तकनीक और आíथक परिदृश्य में आए बदलाव की वजह से, पूरे जीवन में प्रत्येक के लिए, परिस्थितियों के मुताबिक अलग-अलग करियर होते हैं और इनकी संख्या तीन से चार तक हो सकती है। अपनी स्किल्स व क्षमताओं के प्रति व्यावहारिक बनते हुए ही कोई फैसला लें। किसी एक करियर में बने रहना कोई आपकी मजबूरी नहीं है। ध्यान रखें, आपकी एक स्किल कई तरह के प्रोफेशन में काम आती है। जैसे जर्नलिस्ट की लेखन स्किल विज्ञापन व कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, दोनों में काम आ सकती है। इसी तरह अकाउंट, सेल्स व मैनेजमेंट से जुड़ी स्किल्स कई अन्य क्षेत्रों में भी उतनी ही उपयोगी हैं।’

प्लान बी भी होना जरूरी

बेंग्लुरू की एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर पीयूष जैन बताते हैं, ‘12वीं के बाद आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर मुङो आईआईटी, रुड़की में पेपर एंड पल्प टेक्नोलॉजी में दाखिला मिल रहा था। विषय के बारे में जानकारी न होने के कारण मैंने बिट्स पिलानी से इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स में पढ़ाई करने का फैसला किया। हालांकि कॉलेज में एक मित्र ने दाखिला लेने के बाद भी अगले वर्ष आईआईटी की प्रवेश परीक्षा देकर आईआईटी में दाखिला लिया था। वह आईआईटी से ही पढ़ाई करना चाहता था, जबकि मेरे लिए कोर्स और अपना एक साल अधिक जरूरी था।’

पीयूष इस संबंध में गलत और सही की बात न करते हुए अपने लक्ष्यों व पसंद को अहमियत देने पर जोर देते हैं। करियर काउंसलर जितिन चावला कहते हैं, ‘आज प्रतियोगिता काफी बढ़ गयी है और संस्थानों में सीटें सीमित हैं। ऐसे में कुछ ही छात्र होते हैं, जो मनपसंद संस्थान व कोर्स में दाखिला ले पाते हैं। खुद को निराश करने से बेहतर है कि आप अपनी रणनीति को व्यापक बनाएं। प्लान ए में असफल रहने पर प्लान बी क्या होगा, यह पहले से ही सोच कर रख लें।’


कुछ क्षेत्र ऐसे हैं, जिनमें किसी भी स्ट्रीम में पढ़ाई करने के बावजूद करियर बनाया जा सकता है। अत: अपनी रुचियों को ध्यान में रख कर स्ट्रीम चुनें। एक स्ट्रीम की पढ़ाई करने वाले छात्र कई तरह के करियर में भी मुकाम हासिल कर सकते हैं।

इन पर एक संक्षिप्त नजर
’ कॉरपोरेट और बिजनेस करियर
एंटरप्रिन्योरशिप, मैनेजमेंट, सेल्स एंड मार्केटिंग, एचआर, सिस्टम, कंपनी सेकेट्ररी, चार्टर्ड अकाउंटेंसी, इंश्योरेंस एंड बैंकिंग।
’ करियर जहां लोगों से मिलना-जुलना है जरूरी
होटल मैनेजमेंट, साइकोलॉजी, सोशल वर्क, टीचिंग, टूरिज्म आदि।
’ क्रिएटिव करियर
फैशन डिजाइनिंग, फोटोग्राफी, एडवरटाइजिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, डेकोरेशन व एक्सेसरीज डिजाइनिंग, एक्टिंग, पेंटिंग व डांसिंग आदि।
’ जहां फील्ड वर्क है अधिक जर्नलिज्म, सेना, पुलिस, फिजिकल एजुकेशन, एयर होस्टेस, आर्किटेक्चर आदि।
’ विज्ञान आधारित करियर बायोटेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग, मेडिसिन, डेंटल, फार्मेसी, कमर्शियल पायलट, मेडिकल लैब, डेयरी साइंस, यूनानी आदि।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें