फोटो गैलरी

Hindi Newsलीबिया में दो सैन्य अड्डों के पास संघर्ष

लीबिया में दो सैन्य अड्डों के पास संघर्ष

लीबिया की राजधानी त्रिपोली में संसद पर हमले के बाद आज सुबह से सेना के दो अड्डों के निकट संघर्ष जारी है और यहां भारी गोलीबारी तथा धमाके की आवाजे सुनाई दे रही हैं।...

लीबिया में दो सैन्य अड्डों के पास संघर्ष
एजेंसीWed, 21 May 2014 10:20 AM
ऐप पर पढ़ें

लीबिया की राजधानी त्रिपोली में संसद पर हमले के बाद आज सुबह से सेना के दो अड्डों के निकट संघर्ष जारी है और यहां भारी गोलीबारी तथा धमाके की आवाजे सुनाई दे रही हैं।
        
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अल यारमोडक बैरक के पास से तेज धमाकों की आवाजें आ रही है। उन्होंने बताया कि पूर्वी तजोरा उपनगर में भी सेना के अड्डे के पास से इसी प्रकार की आवाजें सुनाई दे रही है। इन धमाकों का कारण अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन संसद पर विद्रोहियों के हमले के बाद से देश के किसी भी ठिकाने को विद्रोहियों की पहुंच से बाहर नहीं माना जा रहा है।
        
गौरतलब है कि पूर्व शासक मुअम्मर गद्दाफी को अपदस्थ करने में तत्कालीन सरकार का साथ देने वाले लडाकों पर काबू पाने में सरकार असफल साबित हो रही है तथा करीब तीन वर्ष से देश गृहयुद्ध का दश झेल रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें