फोटो गैलरी

Hindi Newsपत्नी पर हमला करने वाले भारतवंशी को जेल

पत्नी पर हमला करने वाले भारतवंशी को जेल

सिंगापुर में एक भारतीय मूल के व्यक्ति को अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल के पाइप से पीटने के जुर्म में 12 हफ्ते कैद की सजा सुनाई गई है। व्यक्ति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल...

पत्नी पर हमला करने वाले भारतवंशी को जेल
एजेंसीFri, 14 Mar 2014 03:57 PM
ऐप पर पढ़ें

सिंगापुर में एक भारतीय मूल के व्यक्ति को अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल के पाइप से पीटने के जुर्म में 12 हफ्ते कैद की सजा सुनाई गई है। व्यक्ति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है।

समाचार पत्र 'स्ट्रेट टाइम्स' के मुताबिक, 36 वर्षीय इंद्रजीत सिंह ने 26 वर्षीय अमृता दुबे को 27 जुलाई, 2012 को वुडलैंड स्थित घर में 50 सेंटीमीटर लंबी पाइप से दो बार मारा।

इस साल दो जनवरी को एक पुलिस सार्जेट को गालियां देने के जुर्म में सिंह पर 2,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।

जिला अदालत में सिंह ने बताया गया कि 27 जुलाई, 2012 को आधी रात एक बजे के आसपास घर आया और अपनी पत्नी अमृता को जगाया। उसने अमृता से उसका फोन मांगा, लेकिन अमृता ने मना कर दिया।

सिंह ने डांटा और अमृता से उसके प्रेमी के बारे में पूछने लगा, लेकिन अमृता ने कोई प्रेम प्रसंग होने से इंकार किया। सिंह ने बताया कि अमृता की बात सुनने के बाद उसने उसे मोटरसाइकिल की पाइप से पीट दिया। जिससे अमृता की हंसली और बाएं हाथ की अंगुली टूट गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें