फोटो गैलरी

Hindi Newsकश्यप, आनंद दूसरे दौर में, श्रीकांत बाहर

कश्यप, आनंद दूसरे दौर में, श्रीकांत बाहर

भारत के पारूपल्ली कश्यप और आनंद पवार 125000 डालर ईनामी राशि के स्विस ग्रांप्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए जबकि युवा किदाम्बी श्रीकांत को पहले ही दौर में पराजय झेलनी...

कश्यप, आनंद दूसरे दौर में, श्रीकांत बाहर
एजेंसीWed, 12 Mar 2014 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के पारूपल्ली कश्यप और आनंद पवार 125000 डालर ईनामी राशि के स्विस ग्रांप्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए जबकि युवा किदाम्बी श्रीकांत को पहले ही दौर में पराजय झेलनी पड़ी।

राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता कश्यप ने नीदरलैंड के एरिक मेइस को 34 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-15 से हराया। अब उनका सामना जर्मनी के लुकास शमिट से होगा। आनंद ने आसान मुकाबले में मलेशिया के कोक पोंग लोक को 21-17, 21-10 से शिकस्त दी। अब उनका सामना जर्मनी के ही टोबियास वाडेंका से होगा।

वहीं थाईलैंड ग्रांप्री गोल्ड विजेता श्रीकांत को पहले दौर में स्वीडन के हेनरी हर्सकाइनेन के हाथों 19-21, 18-21, 17-21 से पराजय झेलनी पड़ी। दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप ने 6-3 से बढत बना ली थी लेकिन बाद में 9-11 से पिछड़ गए हालांकि सही समय पर वापसी करते हुए पहला गेम जीता। दूसरे गेम में उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं आई और 5-4 से 10-4 की बढ़त बनाते हुए उन्होंने जीत दर्ज कर ली।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें