फोटो गैलरी

Hindi Newsअमेरिका के सबसे ताकतवर युवा सीईओ में 2 भारतीय शामिल

अमेरिका के सबसे ताकतवर युवा सीईओ में 2 भारतीय शामिल

चालीस वर्ष से कम आयु के सबसे ताकतवर अमेरिकी सीईओ में दो भारतीय सीईओ को शामिल किया गया है। फोर्ब्स पत्रिका की इस सूची में गूगल के सीईओ व सह संस्थापक लैरी पेज शीर्ष पायदान पर हैं।    ...

अमेरिका के सबसे ताकतवर युवा सीईओ में 2 भारतीय शामिल
एजेंसीWed, 12 Mar 2014 12:33 PM
ऐप पर पढ़ें

चालीस वर्ष से कम आयु के सबसे ताकतवर अमेरिकी सीईओ में दो भारतीय सीईओ को शामिल किया गया है। फोर्ब्स पत्रिका की इस सूची में गूगल के सीईओ व सह संस्थापक लैरी पेज शीर्ष पायदान पर हैं।
   
वेबसाइट होस्टिंग कंपनी एंडयूरैंस इंटरनेशनल ग्रुप के सीईओ व संस्थापक 38 वर्षीय हरि क़े रविचंद्रन 19वें पायदान पर हैं, जबकि संपत्ति प्रबंधन फर्म अल्टीसोर्स असेट मैनेजमेंट के सीईओ आशीष पांडेय (38 वर्ष) 20वें पायदान पर हैं।
   
रविचंद्रन की फर्म का बाजार पूंजीकरण 2.1 अरब डॉलर है, जबकि अल्टीसोर्स का बाजार पूंजीकरण 1.8 अरब डॉलर है। गूगल के लैरी पेज लगातार तीसरे वर्ष शीर्ष पायदान पर रहे।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें