फोटो गैलरी

Hindi Newsएलआईसी ने इंफोसिस में अपनी हिस्सेदारी घटाई

एलआईसी ने इंफोसिस में अपनी हिस्सेदारी घटाई

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने आईटी कंपनी इंफोसिस में अक्टूबर-दिसंबर के दौरान अपनी हिस्सेदारी घटाकर 3.71 प्रतिशत कर ली है। इस दौरान एलआईसी ने इंफोसिस के 2,600 करोड़ रुपये...

एलआईसी ने इंफोसिस में अपनी हिस्सेदारी घटाई
एजेंसीSun, 19 Jan 2014 02:09 PM
ऐप पर पढ़ें

सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने आईटी कंपनी इंफोसिस में अक्टूबर-दिसंबर के दौरान अपनी हिस्सेदारी घटाकर 3.71 प्रतिशत कर ली है। इस दौरान एलआईसी ने इंफोसिस के 2,600 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

शेयर बाजार की सबसे बड़ी संस्थागत निवेशक एलआईसी के पास जुलाई-सितंबर की तिमाही में इंफोसिस की 4.95 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर बाजार के ताजा आंकड़ों के अनुसार अब इंफोसिस में एलआईसी की हिस्सेदारी घटकर 3.71 प्रतिशत पर आ गई है। यह लगातार दूसरी तिमाही है, जबकि इंफोसिस में एलआईसी की हिस्सेदारी घटी है।

अप्रैल-जून की तिमाही में एलआईसी के पास इंफोसिस की 6.72 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी। इससे पहले जीवन बीमा कंपनी के पास इंफोसिस की 5.96 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें