फोटो गैलरी

Hindi Newsमुजफ्फरनगर पीड़ितों को हटाने से अल्पसंख्यक आयोग नाराज

मुजफ्फरनगर पीड़ितों को हटाने से अल्पसंख्यक आयोग नाराज

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने मुजफ्फरनगर के राहत शिविरों से दंगा पीड़ितों को कथित तौर पर हटाए जाने को लेकर असंतोष जताया है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि आयोग मुजफ्फनगर का दौरा करने वाले अपनी एक सदस्य...

मुजफ्फरनगर पीड़ितों को हटाने से अल्पसंख्यक आयोग नाराज
एजेंसीFri, 10 Jan 2014 07:48 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने मुजफ्फरनगर के राहत शिविरों से दंगा पीड़ितों को कथित तौर पर हटाए जाने को लेकर असंतोष जताया है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि आयोग मुजफ्फनगर का दौरा करने वाले अपनी एक सदस्य की रिपोर्ट का अध्ययन कर रहा है और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेगा।

आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्ला ने कहा कि हम संतुष्ट नहीं हैं। हम इन खबरों की अध्ययन कर रहे हैं और हम कुछ दिनों में आगे की कार्रवाई को लेकर फैसला करेंगे। आयोग के सूत्रों ने कहा कि ऐसी शिकायतें मिली हैं कि दंगा पीड़ितों को राहत शिविरों से जबरन निकाला गया।

शिकायतें मिलने के बाद आयोग ने अपनी सदस्य फरीदा अब्दुल्ला खान को मुजफ्फरनगर भेजा। फरीदा ने वहां दंगा पीड़ितों तथा प्रशासन के लोगों से मुलाकात की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें