फोटो गैलरी

Hindi Newsसिडनी इंटरनेशनल फाइनल में कर्बर और पिरोनकोवा

सिडनी इंटरनेशनल फाइनल में कर्बर और पिरोनकोवा

वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन के अभ्यास टूर्नामेंट सिडनी इंटरनेशनल में एंजेलिक कर्बर और स्वेताना पिरोनकोवा ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर महिला एकल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है जबकि परूषों...

सिडनी इंटरनेशनल फाइनल में कर्बर और पिरोनकोवा
एजेंसीThu, 09 Jan 2014 02:45 PM
ऐप पर पढ़ें

वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन के अभ्यास टूर्नामेंट सिडनी इंटरनेशनल में एंजेलिक कर्बर और स्वेताना पिरोनकोवा ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर महिला एकल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है जबकि परूषों में टॉप सीड जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
    
पांचवीं सीड जर्मनी की  कर्बर ने अमेरिका की मैडिसन की कोलगातार सेटों में 6-4, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल मुकाबला जीता।
        
एक अन्य सेमीफाइनल में बुल्गारिया की गैर वरीय स्वेताना पिरोनकोवा ने दूसरी सीड और पूर्व विंबलडन चैंपियन चेक गणराज्य की पेत्रा क्वीतोवा को लगातार सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया।
        
पुरुष एकल में टॉप सीड डेल पोत्रो ने चेक गणराज्य के रादेक स्तेपानेक को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-3 से हराकर क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीता जबकि एक अन्य मुकाबले में चौथी सीड रूस के दिमित्रि टूरसूनोव ने उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को 7-6, 6-2 से हराया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें