फोटो गैलरी

Hindi News पीरो में कूपन बांटने गए अधिकारियों को खदेड़ा

पीरो में कूपन बांटने गए अधिकारियों को खदेड़ा

दबंगों व असामाजिक तत्वों ने प्रखंड की अकरुआं पंचायत में राशन-किरासन कूपन बांटने गये अफसरों व कर्मियों को खदेड़ कर भगा दिया। अकरुआं स्थित वितरण स्थल से लौटे अफसर व कर्मियों ने बीडीओ को कूपन लौटा दिया।...

 पीरो में कूपन बांटने गए अधिकारियों को खदेड़ा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दबंगों व असामाजिक तत्वों ने प्रखंड की अकरुआं पंचायत में राशन-किरासन कूपन बांटने गये अफसरों व कर्मियों को खदेड़ कर भगा दिया। अकरुआं स्थित वितरण स्थल से लौटे अफसर व कर्मियों ने बीडीओ को कूपन लौटा दिया। इस मामले में पंचायत के असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराये जाने को लेकर तैयारी चल रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी जैसे ही पंचायत सचिव रामजीत सिंह को लेकर वितरण स्थल पर पहुंचे वैसे ही असामाजिक तत्वों द्वारा पारम्परिक हथियारों के बल पर घेर लिया गया और कूपन छीनने का प्रयास किया गया। काफी मान-मनौव्वल के बाद बैरंग वापस लौटने की सहमति जताये जाने पर वितरण कार्य के लिए गये अफसर को छोड़ा ।ड्ढr प्रखंड सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाये जाने की यह पहली घटना नहीं है। खननी कला में कूपन छीन लेने तथा नारायणपुर व तार में खदेड़कर भगा देने की घटनाएं घट चुकी है। उचकागांव में हंगामा, बीडीओ को पीटाड्ढr हथुआफुलवरिया (सं.सू.)। जिले के उचकागांव थाने के साथी गांव स्थित मिड्लि स्कूल परिसर में राशन-किरासन कूपन वितरण के दौरान कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया और बीडीओ महेश्वर प्रसाद सिंह से मारपीट की। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने घटना की सूचना जब पुलिस को दी तो किसी तरह पुलिस ने पहुंच कर मामले को शांत कराया। थानाध्यक्ष राम कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा जमसड़ी गांव के मोहन सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इस घटना के बाद से कूपन वितरण स्थगित हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें