फोटो गैलरी

Hindi Newsफुटवियर डिजाइनिंग में हैं अपार संभावनाएं

फुटवियर डिजाइनिंग में हैं अपार संभावनाएं

फुटवियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहता हूं। इसकी पढ़ाई कहां से की जा सकती है तथा इस क्षेत्र में करियर की संभावनाएं क्या हैं? निशांत वर्मा भारत की लेदर (चमड़ा) इंडस्ट्री दुनिया की चौथी...

फुटवियर डिजाइनिंग में हैं अपार संभावनाएं
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 30 Oct 2013 11:27 AM
ऐप पर पढ़ें

फुटवियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहता हूं। इसकी पढ़ाई कहां से की जा सकती है तथा इस क्षेत्र में करियर की संभावनाएं क्या हैं?
निशांत वर्मा

भारत की लेदर (चमड़ा) इंडस्ट्री दुनिया की चौथी बड़ी निर्यातक है। चमड़े के वस्त्र, फुटवियर, हैंडबैग और दूसरे सामान डिजाइन करने के लिए लेदर टेक्नोलॉजी (चमड़ा प्रौद्योगिकी) की जानकारी और स्टाइलिंग, पैटर्न, फेब्रिकेशन जैसे पहलुओं का प्रशिक्षण जरूरी है। ये भी आवश्यक है कि आप अंतरराष्ट्रीय डिजाइनिंग से जुड़े ट्रेंड के अनुसार खुद को अपडेट करते रहें।

कई संस्थान लेदर डिजाइनिंग और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में विशेष पाठय़क्रम चलाते हैं। नेशनल इंस्टीटय़ूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी.एसी.इन) लेदर डिजाइनिंग में दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता सेंटर्स में चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम चलाता है और दो वर्ष का पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स लेदर एपेरल डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी में (दिल्ली और कोलकाता केंद्र) चलता है। फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीटय़ूट (एफडीडीआई.कॉम) नोएडा, नई दिल्ली, आगरा और चेन्नई स्थित, एफडीडीआई, फुटवियर इंडस्ट्री में जाना-पहचाना नाम है। यहां के कोर्स हैं-फुटवियर टेक्नोलॉजी में पीजी डिप्लोमा (2 वर्ष), लेदर गुड्स एंड एक्सेसरीज डिजाइन में पीजी डिप्लोमा (2 वर्ष), फुटवियर टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (3 वर्ष), लेदर गुड्स एंड एक्सेसरीज डिजाइन में डिप्लोमा (3 वर्ष), सेंट्रल लेदर रिसर्च इंस्टीटय़ूट (सीएलआरआई) चेन्नई (सीएसआईआर अधीन) दुनिया की सबसे बड़ी रिसर्च संस्था, अन्ना यूनिवर्सिटी के साथ विशेष कोर्स संचालित करती है। सीएलआरआई लेदर गारमेंट (चमड़े के वस्त्र) डिजाइन, लेदर फुटवियर आदि में छोटे-बड़े कोर्स कराता है (चेन्नई और क्षेत्रीय केंद्रों पर)। इस संबंध में ज्यादा जानकारी, सीएलआरआईएम.ओरआरजी से लें।

गवर्नमेंट लेदर इंस्टीटय़ूट (जीएलआई) आगरा, कानपुर, चेन्नई, जालंधर व मुंबई केंद्रों पर कोर्स चलाता है। सेंट्रल फुटवियर ट्रेनिंग सेंटर (सीएफटीआई) आगरा, नॉर्दर्न इंडिया इंस्टीटय़ूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईआईएफटी) मोहाली, लेदर एपेरल्स और एसेसरीज में फैशन डिजाइन डिप्लोमा (3 वर्ष) कराता है।

मैं इलेक्रिटकल इंजीनियरिंग (अंतिम वर्ष) का छात्र हूं। क्या बता सकते हैं कि किसी अतिरिक्त कोर्स के माध्यम से मैं मर्चेट नेवी में कैसे भर्ती हो सकता हूं? 
अजय कुमार

आप चार वर्षीय मरीन इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के दूसरे वर्ष में मैकेनिकल, मरीन, इलेक्रिटकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के तीन वर्षीय डिप्लोमा के बाद प्रवेश ले सकते हैं। ये डिप्लोमा एआईसीटीई और स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थानों से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में होना चाहिए। इसके अलावा 10वीं-12वीं या डिप्लोमा परीक्षा में अंग्रेजी में कम से कम 50 फीसदी अंक होने जरूरी हैं। इसके साथ आप मर्चेट नेवी में बतौर इंजिन ऑफिसर शामिल हो सकते हैं। मरीन इंजीनियरिंग कोर्स कराने वाले डायरेक्टरेट जनरल ऑफ शिपिंग द्वारा मान्यता प्राप्त 26 संस्थानों की सूची डीजीशिपिंग डॉटकॉम पर देखें। दो वर्षीय मरीन इंजीनियरिंग कोर्स भी कर सकते हैं, अगर आपके पास मैकेनिकल, मरीन, नेवल आर्किटेक्चर, इलेक्रिटकल, इलेक्रिटकल व इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (अंतिम वर्ष में 50 प्रतिशत अंक और 10वीं-12वीं में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक) है। ये कोर्स तमिलनाडु के सात और गोवा के एक कॉलेज द्वारा कराया जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें