फोटो गैलरी

Hindi Newsबर्लुस्कोनी ने किया नई पार्टी का गठन

बर्लुस्कोनी ने किया नई पार्टी का गठन

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने एक नई पार्टी लांच की है। हालांकि उन्होंने पार्टी का नाम फोर्जा इटैलिया रखा है, जिसके बैनर तले वह 1994 में पहली बार चुनाव जीतकर सत्ता में आए...

बर्लुस्कोनी ने किया नई पार्टी का गठन
एजेंसीSat, 26 Oct 2013 02:40 PM
ऐप पर पढ़ें

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने एक नई पार्टी लांच की है। हालांकि उन्होंने पार्टी का नाम फोर्जा इटैलिया रखा है, जिसके बैनर तले वह 1994 में पहली बार चुनाव जीतकर सत्ता में आए थे।

बर्लुस्कोनी ने अपनी मौजूदा 'पीपल ऑफ फ्रीड़ा (पीडीएल)' पार्टी के वफादार सदस्यों के साथ बैठक के बाद, एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। प्रधानमंत्री एनरिको लेट्टा के कमजोर गठबंधन में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी पीडीएल ही है।

उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री ऐंजेलिनो अल्फानो के नेतृत्व वाले पीडीएल के सरकार समर्थक धड़े ने इस बैठक में भाग नहीं लिया।

बर्लुस्कोनी ने बताया कि पीडीएल के सचिव अल्फानो की उनकी नई पार्टी फोर्जा इटैलिया में समान भूमिका नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के नए नेताओं का चुनाव करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें