फोटो गैलरी

Hindi Newsमदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध के दाम बढ़ाए

मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध के दाम बढ़ाए

दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूध की आपूर्ति करने वाली मदर डेयरी ने बढ़ती लागत के चलते बुधवार से दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है। फुल क्रीम दूध की कीमत 42 से बढ़ाकर 44 रुपये लीटर...

मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध के दाम बढ़ाए
एजेंसीTue, 22 Oct 2013 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूध की आपूर्ति करने वाली मदर डेयरी ने बढ़ती लागत के चलते बुधवार से दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है। फुल क्रीम दूध की कीमत 42 से बढ़ाकर 44 रुपये लीटर जबकि टोन्ड दूध की कीमत 32 रुपये से 34 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।

डब्ल टोन्ड दूध की कीमत अब 28 के बजाय 30 रुपये लीटर होगी जबकि खुला दूध 30 के बजाय 32 रुपये प्रति लीटर पर मिलेगा। एक बयान में मदर डेयरी ने कहा कि वह अपने सभी तरह के दूध की कीमतों में वृद्धि करने के लिए बाध्य है।

कंपनी ने कहा कि बढ़ती लागत के कारण वह उपभोक्ता मूल्य बढ़ाने के लिए बाध्य है ताकि किसानों को लाभकारी मूल्य दिया जा सके और दूध की सतत उपलब्धता हो सके।

पशु चारे में भारी वृद्धि, श्रमिक लागत बढ़ने से दूध उत्पादन की समूची लागत में वृद्धि हुई है। दूध उत्पादन में पशु चारा और आहार 75 प्रतिशत का योगदान रखता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें