फोटो गैलरी

Hindi Newsक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विज्ञापन सेंसर किया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विज्ञापन सेंसर किया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर मंगलवार को प्रायोजक के शराब और खेल को मिलाने संबंधी संदेश को सेंसर करने का आरोप लगाया क्योंकि वह फायदे वाले ड्रिंक सौदे का विरोधी है।       ...

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विज्ञापन सेंसर किया
एजेंसीTue, 15 Oct 2013 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर मंगलवार को प्रायोजक के शराब और खेल को मिलाने संबंधी संदेश को सेंसर करने का आरोप लगाया क्योंकि वह फायदे वाले ड्रिंक सौदे का विरोधी है।
      
घरेलू वनडे प्रतियोगिता में यह संदेश लगाया जाना था। ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन ने यह जानकारी दी।
सार्वजनिक स्वास्थ्य समूह हेल्पवे द्वारा जारी मूल विज्ञापन था 'एल्कोहल दोबारा सोचिए'। एल्कोहल और खेल न मिलाएं। लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के दबाव में विज्ञापन इस प्रकार बदला गया 'अल्कोहल दोबारा सोचिए'। '18 से कम में एल्कोहल नहीं' सबसे सुरक्षित पसंद। 
     
फेयर फैक्स मीडिया ने कहा कि यह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का विस्मित करने वाला सेंसरशिप है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें