फोटो गैलरी

Hindi Newsउदीयमान लेखकों की रचनाएं अब होंगी ऑनलाइन प्रकाशित..

उदीयमान लेखकों की रचनाएं अब होंगी ऑनलाइन प्रकाशित..

पेंग्विन इंडिया ने अपना एक औपचारिक ब्लॉग शुरू किया है जिस पर उदीयमान लेखकों को अपनी रचना के ऑनलाइन प्रकाशन का मौका मिलेगा। इसके अलावा इस ब्लॉग के जरिए प्रकाशन कंपनी की किताबों, लेखकों और प्रकाशन से...

उदीयमान लेखकों की रचनाएं अब होंगी ऑनलाइन प्रकाशित..
एजेंसीThu, 19 Sep 2013 04:06 PM
ऐप पर पढ़ें

पेंग्विन इंडिया ने अपना एक औपचारिक ब्लॉग शुरू किया है जिस पर उदीयमान लेखकों को अपनी रचना के ऑनलाइन प्रकाशन का मौका मिलेगा। इसके अलावा इस ब्लॉग के जरिए प्रकाशन कंपनी की किताबों, लेखकों और प्रकाशन से जुड़ी अन्य हलचलों का भी पता चलेगा।

इत्तेफाक से, अमिताभ घोष की साहित्य अकादमी प्राप्त पुरस्कार किताब द शैडो लाइंस के 25 साल होने पर ब्लॉग में 1980 के आसपास की ली गयी उस दौर की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की गईं है जिस दौरान वह किताब लिख रहे थे।

उदीयमान लेखक अपनी लघु कहानियां भेज कर ब्लॉग पर प्रकाशित होने का अवसर पा सकते हैं। पेंग्विन बुक्स इंडिया ने कहा है कि पाठकों और उदीयमान लेखकों को पढ़ने, टिप्पणी करने और सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए ये लघु कहानियां पेंग्विन अनप्लग्ड खंड में प्रकाशित की जाएंगी।

ब्लॉग पर प्रकाशित किये जाने के पहले पेंग्विन इंडिया के संपादक काफी बारीकी से इसपर नजर डालेंगे और इसका चयन करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें