फोटो गैलरी

Hindi Newsमुजफ्फरनगर हिंसा के हालात पर भाजपा नेताओं की बैठक

मुजफ्फरनगर हिंसा के हालात पर भाजपा नेताओं की बैठक

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर प्रदेश के नेताओं ने मुजफ्फरनगर में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद के हालात पर चर्चा के लिए मंगलवार को बैठक की। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने...

मुजफ्फरनगर हिंसा के हालात पर भाजपा नेताओं की बैठक
एजेंसीTue, 17 Sep 2013 02:58 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर प्रदेश के नेताओं ने मुजफ्फरनगर में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद के हालात पर चर्चा के लिए मंगलवार को बैठक की।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने संवाददाताओं से यहां कहा, ''मैंने उत्तर प्रदेश के नेताओं को राज्य के मौजूदा हालात और आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बुलाया था।''

मुजफ्फरनगर की हिंसा को अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए उन्होंने राज्य की समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार को वहां उत्पन्न हुई स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ''अगर कांग्रेस नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हिंसा के दौरान हस्तक्षेप करती तो इससे बचा जा सकता था।''

मुजफ्फरनगर में हिंसा सात सितंबर को शुरू हुई और अगले तीन दिन तक चलती रही। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रभावित इलाकों का दौरा किया था।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें