फोटो गैलरी

Hindi News पीरो में किरासन के लिए हंगामा

पीरो में किरासन के लिए हंगामा

किरासन नहीं मिलने से नाराज लोगों ने अनुमंडल मुख्यालय में जमकर हंगामा किया। उपस्थित पदाधिकारी को अपने साथ की जा रही ज्यादती भी बतायी। सक्षम पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार...

 पीरो में किरासन के लिए हंगामा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

किरासन नहीं मिलने से नाराज लोगों ने अनुमंडल मुख्यालय में जमकर हंगामा किया। उपस्थित पदाधिकारी को अपने साथ की जा रही ज्यादती भी बतायी। सक्षम पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनुमंडल स्तरीय जनता दरबार लगाया गया था, जिसमें तीस-चालीस आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। आवेदन तार, बह्मवार, नारायणपुर, नोनार, भड़सर पंचायत के लोगों द्वारा दिये गये हैं, जिसमें कहा गया है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा बीपीएल सूची तैयार करने में भारी हेराफेरी की गई है। तीन युवतियों समेत 4 की डूबने से मौतड्ढr अहियापुरबोचहां (सं.सू)। जलावन चुनने के दौरान लठैत द्वारा हड़काने से भाग रही तीन युवतियां बुधवार की सुबह झपहां मन में डूब गयी। किसी तरह से तीन और युवतियों ने भाग कर जान बचायी। अहियापुर थाने में इसकी नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दूसरी घटना डुमरी पंचायत के डुमरी गांव की है जिसमें बूढ़ी गंडक किनार शौच करने गया बहरू सहनी पैर फिसलने से नदी में डूब गया। अहियापुर थाने के झपहां ओपी से सटे जमालाबाद निवासी किशोरी सहनी की पुत्री सुजू कुमारी (21) व अंजू कुमारी (1एवं जागा पासवान की पुत्री सोनी कुमारी (18) झपहां मन में डूब गयी। जबकि गीता कुमारी (17), संगीता देवी (20) व पिंकी कुमारी (1किसी तरह भाग कर जान बचायी। सभी जमालबाद गांव से सटे हृदयनारायण ठाकुर के बगीचा में जलावन चुनने गयी थी, जहां रखवार सुकन मांझी ने खदेड़ना शुरू कर दिया। गीता, संगीता व पिंकी रास्ता बदल सुरक्षित भाग निकलीं। वहीं भागने के क्रम में तीन युवतियां मन में उतरी जहां वे डूब गई। युवक ने किया आत्मदाह का प्रयासड्ढr हजारीबाग (सं.)। बदहाल व्यवस्था ने जिले में तापस सोरेन को जलकर मरने को मजबूर कर दिया था। अब इसी कड़ी में नारायण राम का भी नाम जुड़ गया है, जिसने काम नहीं मिलने पर खुद की जान लेने की कोशिश की।ड्ढr इधर जलने के दौरान बच्चों की चीख और पत्नी की करुण पुकार उसे पिघला गयी। जलते हुए उसने हाथ-पैर मारना शुरू कर दिया, फिर भी बचने के प्रयास में उसके शरीर का सत्तर फीसदी से अधिक हिस्सा जल गया। नेपाल बॉर्डर पर बम के साथ दो धराएड्ढr ठाकुरगंज (किशनगंज) (नि.स.)। नेपाल की सीमा गलगलिया से बिल्कुल सटा डांगुजोत के दो लोगों को नेपाल की भद्रपुर पुलिस ने मंगलवार की देर संध्या दो जिंदा बम के साथ पकड़ा है तथा दो भागने में सफल हो गये। एसएसबी के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मो. शफीक अंसारी एवं मोहम्मद हुसैन को नेपाल पुलिस ने दो बम के साथ पकड़ा है तथा मो. लालू एवं मो. सोफी पुलिस को चकमा देकर भारत-नेपाल के बीच बहने वाली मेची नदी में डूबकी लगाकर बार्डर पार कर गया है जिसके लिए छापेमारी की गयी। गिरफ्तार दोनों आरोपी ने मुख्य सरंगना का नाम मो. साकीर रहमान बताया है जो नेपाल भ्द्रपुर के 8 न. का निवासी है तथा पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में ट्रांसपोर्ट का काम भी करता था। उसने बताया कि सरगना साकीर रहमान ने दो-दो हजार रुपये का लालच देकर उससे यह काम करवाया है। भारत के विभिन्न राज्यों में बम फटने से जहां सीमा पर एसएसबी पूरी चौकस है वहीं दो व्यक्ितयों के पकड़ाये जाने के बाद जवान अभियान चलाते हुए व्यक्ितयों की तलाशी ले रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें