फोटो गैलरी

Hindi Newsआईएमएफ ने भारत के आर्थिक वृद्धि में कमी की

आईएमएफ ने भारत के आर्थिक वृद्धि में कमी की

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर के बारे में अपने अनुमान को मामूली घटाकर आज इस वित्त वर्ष के लिए 5.6 प्रतिशत तथा आगामी वित्त वर्ष के लिए 6.3 प्रतिशत कर दिया। आईएमएफ ने...

आईएमएफ ने भारत के आर्थिक वृद्धि में कमी की
एजेंसीTue, 09 Jul 2013 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर के बारे में अपने अनुमान को मामूली घटाकर आज इस वित्त वर्ष के लिए 5.6 प्रतिशत तथा आगामी वित्त वर्ष के लिए 6.3 प्रतिशत कर दिया। आईएमएफ ने अप्रैल में अपनी रपट में आर्थिक वृद्धि दर का जो अनुमान व्यक्त किया था यह उससे क्रमश: 0.2 तथा 0.1 प्रतिशत कम है।

आईएमएफ ने मंगलवार को जारी रपट में कहा है कि वैश्विक वृद्धि दर 2013 में तीन प्रतिशत से कुछ ऊपर बनी रहेगी जो कि 2012 के समान ही है। यह अनुमान अप्रैल 2013 के विश्व आर्थिक परिदृश्य (डब्ल्यूईओ) की तुलना में कम है। आईएमएफ ने कमजोर घरेलू मांग, प्रमुख उदीयमान अर्थव्यवस्थाओं में नरम वृद्धि के मद्देनजर अनुमान में यह कमी की है।

आईएमएफ ने कहा है कि वैश्विक वृद्धि दर 2012 की दूसरी छमाही में 2.5 प्रतिशत की सालाना दर से 2013 की पहली तिमाही में 2.75 प्रतिशत हो गई, लेकिन यह अप्रैल 2013 में डब्ल्यूईओ की अपेक्षाओं के अनुरूप तेजी से नहीं बढ़ी।

आईएमएफ ने कहा है कि अमेरिका में वृद्धि दर 2013 में 1.75 प्रतिशत से बढ़कर 2014 में 2.75 प्रतिशत होने का अनुमान है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें