फोटो गैलरी

Hindi Newsआशीष नंदी की अर्जी पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

आशीष नंदी की अर्जी पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

अनुसूचित जाति/जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लोगों के भ्रष्टाचार से जोड़ने संबंधी विवादास्पद बयान देने वाले मशहूर समाजशास्त्री आशीष नंदी की याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय सुनवाई के लिए सहमत हो गया है। नंदी ने...

आशीष नंदी की अर्जी पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
एजेंसीFri, 01 Feb 2013 10:31 AM
ऐप पर पढ़ें

अनुसूचित जाति/जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लोगों के भ्रष्टाचार से जोड़ने संबंधी विवादास्पद बयान देने वाले मशहूर समाजशास्त्री आशीष नंदी की याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय सुनवाई के लिए सहमत हो गया है। नंदी ने अदालत से उनके खिलाफ राजस्थान सरकार द्वारा दायर कराए गए मामले को रद्द करने की गुहार लगाई है।

जयपुर साहित्य महोत्सव में की गई टिप्पणी को लेकर नंदी के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज कराया गया था।

सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाशीध अल्तमश कबीर, न्यायमूर्ति अनिल आर. दवे और न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन की खंडपीठ ने नंदी की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने की सहमति दी। खंडपीठ के समक्ष नंदी की ओर से अधिवक्ता अमन लेखी ने मामले को पेश किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें