फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत-अमेरिका परमाणु करार के मुद्दों को सुलझाएगा अमेरिका

भारत-अमेरिका परमाणु करार के मुद्दों को सुलझाएगा अमेरिका

भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु करार को लागू किए जाने की राह में अभी भी कई रोड़े अटके पड़े हैं और अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि अमेरिका इन बाधाओं को दूर करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम कर रहा है।...

भारत-अमेरिका परमाणु करार के मुद्दों को सुलझाएगा अमेरिका
एजेंसीThu, 08 Nov 2012 10:26 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु करार को लागू किए जाने की राह में अभी भी कई रोड़े अटके पड़े हैं और अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि अमेरिका इन बाधाओं को दूर करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम कर रहा है।
   
विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा कि हम बाकी बचे मुद्दे के समाधान के प्रयास में हैं। नूलैंड ने कहा कि अमेरिका अपने कुछ ऐसे सहयोगी देशों के साथ भी संपर्क में है जो भारत के साथ परमाणु सौदों को आगे बढ़ा रहे हैं।
   
उन्होंने कहा कि हम सभी को इस बात की चिंता है कि यह किस प्रकार सुरक्षित और निष्पक्ष तरीके से आगे बढ़े। इसलिए हम एक दूसरे के संपर्क में हैं।
   
नूलैंड ने कहा कि मैं समझती हूं कि जिन मुद्दों पर हमें अभी भी काम करने की जरूरत है, उन पर जवाबदेही और सहयोग के संदर्भ में अन्य सहयोगियों के साथ बात करना होगा। इसलिए उनका समाधान करना होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें