फोटो गैलरी

Hindi Newsअब इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों पर चलेगा कलाइयों का जादू

अब इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों पर चलेगा कलाइयों का जादू

अब टीवी रिमोट और वीडियो गेम के रिमोट बीते जमाने की बात हो जायेंगे, क्योंकि वैज्ञानिकों ने ऐसा सेंसर विकसित कर लिया है, जिसे घड़ी की तरह कलाई पर बांधा जा सकता है। इस सेंसर के जरिये आप अपने सभी...

अब इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों पर चलेगा कलाइयों का जादू
एजेंसीTue, 09 Oct 2012 02:26 PM
ऐप पर पढ़ें

अब टीवी रिमोट और वीडियो गेम के रिमोट बीते जमाने की बात हो जायेंगे, क्योंकि वैज्ञानिकों ने ऐसा सेंसर विकसित कर लिया है, जिसे घड़ी की तरह कलाई पर बांधा जा सकता है। इस सेंसर के जरिये आप अपने सभी इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों को नियंत्रित कर सकेंगे।
   
न्यूकासल यूनिवर्सिटी और माइक्रोसॉफ्ट के अनुसंधानकर्ताओं ने डिजिटस सेंसर बनाया जो हाथ की मुद्राओं के संकेतों से किसी भी इलैक्ट्रोनिक उपकरण को नियंत्रित करने में मदद करता है।

इस नवीनतम उपकरण में एक सूक्ष्म कैमरा है जो हाथ और उंगलियों की मुद्राओं को पहचानता है और उन मुद्राओं को इलैक्ट्रोनिक संकेत बनाकर इलैक्ट्रोनिक उपकरण को निर्देश देता है। उदाहरण के तौर पर अंगूठा उपर करने का मतलब फोन उठाना हो सकता है।
  
न्यूकासल यूनिवर्सिटी के डेविड किम ने कहा कि यह सेंसर किसी अन्य उपकरण पर आधारित नहीं है इसलिये कहीं भी ले जाया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें