फोटो गैलरी

Hindi Newsस्लमडॉग मिलेनियर से प्रेरित नहीं है फिल्म जोशी

'स्लमडॉग मिलेनियर' से प्रेरित नहीं है फिल्म : जोशी

बिहार के एक 13 वर्षीय कूड़ा बीनने वाले बच्चे के जीवन पर आधारित भोजपुरी फिल्म के निर्देशक मंगेश जोशी का कहना है कि उनकी फिल्म का ऑस्कर जीतने वाली फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' से कोई लेना-देना नहीं...

'स्लमडॉग मिलेनियर' से प्रेरित नहीं है फिल्म : जोशी
एजेंसीThu, 01 Dec 2011 12:08 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के एक 13 वर्षीय कूड़ा बीनने वाले बच्चे के जीवन पर आधारित भोजपुरी फिल्म के निर्देशक मंगेश जोशी का कहना है कि उनकी फिल्म का ऑस्कर जीतने वाली फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' से कोई लेना-देना नहीं है।
   
गोवा में चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के दौरान मंगेश ने कहा कि उनकी फिल्म की पटकथा वर्ष 2008 में हीं तैयार थी, जबकि स्लमडॉग वर्ष 2009 में प्रदर्शित हुई।
   
पुणे में जन्मे और पहली बार भोजपुरी फिल्म बना रहे मंगेश ने कहा कि इस फिल्म में स्लडॉग मिलेनियर की तरह फिजिकल ड्रामा नहीं है।
   
फिल्म का मुख्य पात्र बिहार का रहने वाला हरी नाम का लड़का है, जिसे मुंबई आने के बाद एक लघु फिल्म में काम करने का मौका मिलता है। इस किरदार को बहन्न महाराष्ट्र कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्रथम वर्ष के छात्र मदन देवधर ने निभाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें