फोटो गैलरी

Hindi Newsगिरावट से उबरे शेयर बाजार

गिरावट से उबरे शेयर बाजार

यूरो जोन के संकट में फंसे बैंकों को निकालने की तैयारी से यूरोपीय कर्ज संकट के काले बादल छंटने की संभावना से वैश्विक स्तर पर आई तेजी और मंदी में लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाजार ने चार दिनों की गिरावट...

गिरावट से उबरे शेयर बाजार
एजेंसीFri, 07 Oct 2011 05:49 PM
ऐप पर पढ़ें

यूरो जोन के संकट में फंसे बैंकों को निकालने की तैयारी से यूरोपीय कर्ज संकट के काले बादल छंटने की संभावना से वैश्विक स्तर पर आई तेजी और मंदी में लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाजार ने चार दिनों की गिरावट से उबरकर सरपट दौड़ लगाई।

खाद्य मुद्रास्फीति में तेजी बने रहने के बावजूद वैश्विक स्तर पर तेजी के साथ ही धातु, बैंकिग, रियल्टी, सीडी, सीजी, तेल एवं गैस और आटो सहित सभी समूहों में हुई जबरदस्त लिवाली के बल पर बीएसई का सेंसेक्स 440.13 अंक उछल कर 16 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 16232.54 अंक पर और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 136.75 अंक चढ़कर 4888.05 अंक पर रहा।

बीएसई का मिडकैप 1.37 प्रतिशत अर्थात 80.45 अंक उठकर 5959.28 अंक पर और स्मालकैप 1.15 फीसदी अर्थात 76.65 अंक बढ़कर 6721.55 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2912 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1802 बढ़त में और 984 गिरावट में रहे जबकि 126 पिछले दिवस के स्तर पर टिके रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें