फोटो गैलरी

Hindi Newsमारुति का शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़ा

मारुति का शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़ा

देश की यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बाजार उम्मीदों को पीछे छोड़ते हुए चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक 549...

मारुति का शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़ा
एजेंसीTue, 26 Jul 2011 02:44 PM
ऐप पर पढ़ें

देश की यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बाजार उम्मीदों को पीछे छोड़ते हुए चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक 549 करोड़ 20 लाख रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। पिछले साल यह 433 करोड़ रुपए था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने मंगलवार को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के परिणाम घोषित किए। इसमें कंपनी की शुद्ध बिक्री 3.3 बढ़कर 8319 करोड़ 90 लाख रुपए पर पहुंच गई। कंपनी ने कहा कि सामान वस्तुओं के महंगा होने और विदेशी मुद्रा बाजार में तीव्र उठापटक से तिमाही के दौरान मार्जिन पर दबाव रहा है।

ईंधन की कीमतों में तेजी से वृद्धि और ब्याज दरों से बाजार में मंदी का रुख है। तिमाही के दौरान कंपनी की वाहन बिक्री में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 3.2 प्रतिशत की वृद्धि ही दर्ज की जा सकी।  तिमाही के दौरान कंपनी ने दो लाख 50 हजार 683 वाहन बेचे। इस दौरान निर्यात पहले के 40 हजार 437 से घटकर 30 हजार 843 वाहन रह गई।

घरेलू बाजार में एथ्री सेंगमेंट में कंपनी की बिक्री पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 5.7 प्रतिशत अधिक रही। एटू में बिक्री महज 0.3 प्रतिशत बढ़ी। सी सेंगमेंट में बिक्री में 21.6 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि दर्ज की गई।

कंपनी ने कहा कि अपने नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए कंपनी ने तिमाही के दौरान बिक्री केन्द्रों की संख्या 35 से बढ़कर 968 हो गई। कंपनी के बिक्री नेटवर्क में अब 697 शहर आ गए हैं। यह संख्या 31 मार्च 2011 से 31 अधिक है। सर्विस स्टेशनों की संख्या 60 बढ़कर 3007 और सर्विस नेटवर्क शहरों की संख्या 14 बढ़कर 1409 हो गई है। कंपनी के अब 172 ड्राईविंग स्कूल चल रहे हैं। यह संख्या 31 मार्च की तुलना में आठ अधिक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें