फोटो गैलरी

Hindi Newsपायलटों की हड़ताल खत्म कराने के प्रयास तेज

पायलटों की हड़ताल खत्म कराने के प्रयास तेज

एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल के बुधवार को आठवें दिन प्रवेश करने से कंपनी का घरेलू परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। कंपनी ने प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत शुरू करने के लिए अनौपचारिक प्रयास तेज कर दिए...

पायलटों की हड़ताल खत्म कराने के प्रयास तेज
एजेंसीWed, 04 May 2011 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल के बुधवार को आठवें दिन प्रवेश करने से कंपनी का घरेलू परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। कंपनी ने प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत शुरू करने के लिए अनौपचारिक प्रयास तेज कर दिए हैं।

पायलटों ने हालांकि कहा कि उन्हें बातचीत के बारे में कोई औपचारिक सूचना अभी मिलनी बाकी है। वहीं एयर इंडिया प्रबंधन का दावा है कि वे संकट को दूर करने के लिए जल्द ही बातचीत शुरू करने को तैयार हैं।

नागर विमानन मंत्री व्यालार रवि ने हड़ताल से पैदा हुई स्थिति की समीक्षा के लिए एयर इंडिया के सीएमडी अरविन्द जाधव, नागर विमानन सचिव नसीम जैदी और शीर्ष अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी।

इंडियन कॉमर्शियल पायलटस एसोसिएशन के एक नेता ने बताया कि हमारा विश्वास है कि बातचीत के जरिए स्थिति संभल सकती है। हम बातचीत के लिए सरकार के आगे आने की प्रतीक्षा कर रहे है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें