फोटो गैलरी

Hindi Newsयुवा खिलाड़ियों से सजेगी श्रीलंकाई टीम

युवा खिलाड़ियों से सजेगी श्रीलंकाई टीम

विश्वकप फाइनल में भारत के हाथों शिकस्त झेलने के बाद श्रीलंकाई चयनकर्ताओं ने अगले विश्वकप की तैयारी के मद्देनजर युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की कवायद शुरू कर दी। 'क्रिकइंफो' ने श्रीलंकाई टीम...

युवा खिलाड़ियों से सजेगी श्रीलंकाई टीम
एजेंसीTue, 12 Apr 2011 03:36 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्वकप फाइनल में भारत के हाथों शिकस्त झेलने के बाद श्रीलंकाई चयनकर्ताओं ने अगले विश्वकप की तैयारी के मद्देनजर युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की कवायद शुरू कर दी। 'क्रिकइंफो' ने श्रीलंकाई टीम के प्रमुख चयनकर्ता दलीप मेंडिस के हवाले से कहा कि श्रीलंकाई टीम आगामी कुछ महीनों में पुनर्निमाण के दौर से गुजरेगी जो टीम के बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस वक्त हमारा मुख्य उद्देश्य टीम के पुराने खिलाड़ियों की जगह लेने के लिए नए खिलाड़ियों को खोजना है क्योंकि आने वाले कई महीनों में टीम को कई दौरे करने हैं। मेंडिस ने कहा कि वर्ष 2015 में होने वाले विश्पकप के लिए टीम को अभी से तैयार करने की जरूरत है जिसके लिए जूनियर टीमों से प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका देना होगा। मेंडिस ने कहा कि भले ही आगामी महीनों में टीम को कई दौरे करने हैं लेकिन हमें साथ ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले अगले विश्वकप के लिए टीम को तैयार करना है। रिकॉर्डधारी श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। पूर्व कप्तान कुमार संगकारा और माहेला जयवर्धने दोनों ही 33 वर्ष के हो चुके हैं तो वहीं तिलकरत्ने दिलशान भी 34 वर्ष के हो चुके हैं। हालांकि गेंदबाज लसिथ मलिंगा अभी 27 वर्ष के हैं लेकिन कई बार चोट के कारण टीम से बाहर रहने वाले मलिंगा का अगले विश्वकप में खेलना पक्का नहीं है ऐसे में नए चेहरों के साथ टीम में जोश भरने की रणनीति तैयार की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें