फोटो गैलरी

Hindi Newsलीबिया में अमेरिकी सैनिक नहीं भेजेंगेः पेंटागन

लीबिया में अमेरिकी सैनिक नहीं भेजेंगेः पेंटागन

पेंटागन ने लीबिया में अमेरिकी सैनिक भेजने की संभावना को खारिज करते हुए दोहराया है कि लीबियाई नेतृत्व में किसी प्रकार का बदलाव बाहरी ताकतों की बजाए वहां की जनता द्वारा तय किया जाएगा। पेंटागन के...

लीबिया में अमेरिकी सैनिक नहीं भेजेंगेः पेंटागन
एजेंसीWed, 06 Apr 2011 10:15 AM
ऐप पर पढ़ें

पेंटागन ने लीबिया में अमेरिकी सैनिक भेजने की संभावना को खारिज करते हुए दोहराया है कि लीबियाई नेतृत्व में किसी प्रकार का बदलाव बाहरी ताकतों की बजाए वहां की जनता द्वारा तय किया जाएगा।

पेंटागन के प्रवक्ता जियोफ मॉरेल ने संवाददाताओं से कहा कि इस अभियान की शुरुआत में ही राष्ट्रपति ने स्पष्ट कर दिया था कि वह लीबिया में अमेरिकी सेना नहीं भेजेंगे। शुरुआत में जो हमारी सोच थी, उसी सिद्धांत पर हम आज भी कायम हैं।

उन्होंने कहा, सच्चाई यही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति लीबिया में अमेरिकी सैनिकों के कदम रखने के खिलाफ हैं और मैं इसमें बदलाव की कोई उम्मीद नहीं देख रहा हूं।

मॉरेल ने कहा कि जाहिर है कमांडर इन चीफ को अपने दायरे में स्थितियों को नियंत्रित करने का अधिकार है, लेकिन रक्षामंत्री ने पिछले सप्ताह स्पष्ट किया था कि उन्हें अमेरिकी रुख में बदलाव की उम्मीद नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें