फोटो गैलरी

Hindi Newsसितंबर में मारुति ने बेची एक लाख से ज्यादा कारें

सितंबर में मारुति ने बेची एक लाख से ज्यादा कारें

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने सितंबर में 1,08,006 कारें बेची जो किसी एक महीने में उसकी सबसे अधिक बिक्री है। यह बिक्री बीते साल की इसी अवधि के मुकाबले 29.65 प्रतिशत अधिक है। मारुति...

सितंबर में मारुति ने बेची एक लाख से ज्यादा कारें
एजेंसीFri, 01 Oct 2010 02:14 PM
ऐप पर पढ़ें

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने सितंबर में 1,08,006 कारें बेची जो किसी एक महीने में उसकी सबसे अधिक बिक्री है। यह बिक्री बीते साल की इसी अवधि के मुकाबले 29.65 प्रतिशत अधिक है।

मारुति सुजुकी इंडिया ने बीते साल सितंबर में 83,306 कारें बेची थीं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह किसी एक महीने में सबसे अधिक बिक्री है। इससे पहले उसने अगस्त, 2010 में सबसे अधिक 1,04,791 कारें बेची थीं।

मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में 95,148 कारें बेची जो सितंबर, 2009 में बिकी 71,594 कारों की तुलना में 32.90 प्रतिशत अधिक है। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का निर्यात 9.78 प्रतिशत बढ़कर 12,858 कारों का रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें