फोटो गैलरी

Hindi Newsयुद्ध थोपा गया तो कड़ा जवाब देगा ईरान

युद्ध थोपा गया तो कड़ा जवाब देगा ईरान

ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने चेतावनी दी है कि उनके देश के परमाणु संयंत्रों पर हमला होने की स्थिति में ऐसा युद्ध छिड़ सकता है जिसकी कोई सीमा नहीं होगी। न्यूयार्क में अमेरिकी मीडिया मालिकों...

युद्ध थोपा गया तो कड़ा जवाब देगा ईरान
एजेंसीWed, 22 Sep 2010 11:10 AM
ऐप पर पढ़ें

ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने चेतावनी दी है कि उनके देश के परमाणु संयंत्रों पर हमला होने की स्थिति में ऐसा युद्ध छिड़ सकता है जिसकी कोई सीमा नहीं होगी।

न्यूयार्क में अमेरिकी मीडिया मालिकों और संपादकों से मुलाकात के दौरान अहमदीनेजाद ने कहा कि अमेरिका यह नहीं समझता कि युद्ध कैसा होता है। जब युद्ध शुरू हो जाता है तो वह कोई सीमा नहीं देखता।

अहमदीनेजाद को ईरान के परमाणु संयंत्रों पर अमेरिका के समर्थन से इस्राइल के संभावित हमले को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में यह कहते हुए उद्धत किया गया।

अटलांटिक मैगजीन ऑनलाइन ने अहमदीनेजाद के हवाले से लिखा है कि अमेरिका अभी तक किसी भी गंभीर युद्ध में नहीं फंसा है और न ही वह सफल रहा है।

वहीं इस्राइल के बारे में अहमदीनेजाद ने कहा कि विश्व मानचित्र पर यहूदियों का साम्राज्य बहुत छोटा है और यह वास्तव में हमारे लिए कोई मायने नहीं रखता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें