फोटो गैलरी

Hindi Newsअध्यापक का हाथ काटने के आरोपियों की जमानत नामंजूर

अध्यापक का हाथ काटने के आरोपियों की जमानत नामंजूर

कॉलेज अध्यापक टी.जे.जोसेफ का दाहिना हाथ काटने के छह आरोपियों को केरल उच्च न्यायालय ने बुधवार को जमानत देने से इंकार करते हुए कहा कि उनके कार्य से लोगों के दिमाग में दहशत पैदा हो गई है। न्यायाधीश...

अध्यापक का हाथ काटने के आरोपियों की जमानत नामंजूर
एजेंसीWed, 08 Sep 2010 04:36 PM
ऐप पर पढ़ें

कॉलेज अध्यापक टी.जे.जोसेफ का दाहिना हाथ काटने के छह आरोपियों को केरल उच्च न्यायालय ने बुधवार को जमानत देने से इंकार करते हुए कहा कि उनके कार्य से लोगों के दिमाग में दहशत पैदा हो गई है।

न्यायाधीश वी.रामकुमार ने आरोपियों पर बिफरते हुए कहा कि उनका मामला आतंकवाद से जुड़े मामलों की तरह है।

न्यायाधीश ने कहा कि इस काम से उन्होंने लोगों के दिलों में दहशत पैदा की है। उनको जमानत देने का अर्थ अध्यापक के जीवन को फिर खतरे में डालना होगा।

पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्यों ने जुलाई  में एक गिरजाघर से लौटते समय जोसेफ का दाहिना हाथ काट डाला था।

जोसेफ को 34 दिन अस्पताल में बिताने पड़े। उनके हाथ को फिर जोड़ दिया गया। पिछले महीने वह घर लौटे और स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।

जोसेफ पर कॉलेज की आंतरिक परीक्षा के लिए एक प्रश्नपत्र में पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में भड़काने वाला प्रश्न शामिल करने का आरोप लगाने वाले पीएफआई के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया था।

पुलिस ने हमले के संबंध में 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया और अपराध में शामिल 51 लोगों की पहचान की।

जोसेफ को एक और झटका लगा जब थोडुपुझा न्यू मैन कॉलेज ने कथित भड़काऊ प्रश्नपत्र के आरोप में उनको सेवा से हटा दिया। प्रबंधन के इस कदम की चौतरफा आलोचना हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें