फोटो गैलरी

Hindi Newsक्रिकेटरों की संपत्ति की जांच करेगा पाकिस्तान

क्रिकेटरों की संपत्ति की जांच करेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान के तीन क्रिकेटरों से जुड़े स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल के बाद सरकार ने मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों की संपत्ति की जांच करने का फैसला किया है जिन्होंने पिछले पांच साल में देश का प्रतिनिधित्व...

क्रिकेटरों की संपत्ति की जांच करेगा पाकिस्तान
एजेंसीMon, 06 Sep 2010 06:28 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के तीन क्रिकेटरों से जुड़े स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल के बाद सरकार ने मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों की संपत्ति की जांच करने का फैसला किया है जिन्होंने पिछले पांच साल में देश का प्रतिनिधित्व किया।
    
उर्दू के प्रमुख दैनिक समाचार पत्र जंग के मुताबिक फेडरल ब्यूरो ऑफ रेवेन्यु (एफबीआर) ने अपने क्षेत्रीय अधिकारियों को क्रिकेटरों के बैंक खातों और अन्य संपत्तियों की जानकारी एकत्रित करने को कहा है। यह भी पता करने को कहा गया है कि क्रिकेटरों के पास कितनी कार हैं।
    
दैनिक ने एफबीआर अधिकारी इसरार राउफ के हवाले से कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी अपने खिलाड़ियों, चयनकर्ताओं, कोच और मैनेजरों से संबंधित खर्चों की जानकारी देने को कहा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें