फोटो गैलरी

Hindi Newsएनटीपीसीभारत फोर्ज को नये सहयोगी की तलाश

एनटीपीसी-भारत फोर्ज को नये सहयोगी की तलाश

बिजली उपकरण बनाने के लिये एनटीपीसी और भारत फोर्ज की संयुक्त उद्यम कंपनी में तीसरा सहयोगी भी जुड़ सकता है। एनटीपीसी और भारत फोर्ज लि. [बीएफएल] ने बिजली परियोजना के लिये उपकरण बनाने के लिये जून 2008...

एनटीपीसी-भारत फोर्ज को नये सहयोगी की तलाश
एजेंसीThu, 02 Sep 2010 03:17 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली उपकरण बनाने के लिये एनटीपीसी और भारत फोर्ज की संयुक्त उद्यम कंपनी में तीसरा सहयोगी भी जुड़ सकता है।

एनटीपीसी और भारत फोर्ज लि. [बीएफएल] ने बिजली परियोजना के लिये उपकरण बनाने के लिये जून 2008 में बीएफएनटीपीसी एनर्जी सिस्टम लि. का गठन किया था। सूत्र ने बताया कि बीएफएल-एनटीपीसी अपने संयुक्त उद्यम में तीसरे सहयोगी की तलाश कर रही है। संयुक्त उद्यम कंपनी ऐसे सहयोगी की तलाश कर रही है जो प्रौद्योगिकी उपलब्ध करा सके।

संयुक्त उद्यम कंपनी में भारत फोर्ज की 51 फीसदी हिस्सेदारी और शेष 49 फीसदी हिस्सेदारी एनटीपीसी की है। कंपनी महाराष्ट्र के सोलापुर में कारखाना लगा रही है। भारत फोर्ज कल्याणी समूह की प्रमुख कंपनी है। कंपनी बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिये उपकरण बनाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें