फोटो गैलरी

Hindi Newsअमेरिका ने पाकिस्तान के टीटीपी को आतंवादी समूह घोषित किया

अमेरिका ने पाकिस्तान के टीटीपी को आतंवादी समूह घोषित किया

अमेरिका ने बुधवार को पाकिस्तान स्थित तहरीक ए तालिबान (टीटीपी) को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया जिसके बाद इस संगठन के नेताओं के विदेश यात्राओं पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही इसके वित्तीय लेन-देन पर...

अमेरिका ने पाकिस्तान के टीटीपी को आतंवादी समूह घोषित किया
एजेंसीWed, 01 Sep 2010 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका ने बुधवार को पाकिस्तान स्थित तहरीक ए तालिबान (टीटीपी) को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया जिसके बाद इस संगठन के नेताओं के विदेश यात्राओं पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही इसके वित्तीय लेन-देन पर भी रोक लगाने का मार्ग प्रशस्त होगा।

विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने 12 अगस्त को टीटीपी को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया था लेकिन बुधवार को संघीय रजिस्टर में प्रकाशित होने के बाद इसे औपचारिक रूप से काली सूची में डाला गया।
   
इस आतंकवादी संगठन के शीर्ष नेताओं को विशेष अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी सूची में डाला गया है जिनमें इसका प्रमुख हकीमुल्लाह महसूद तथा उसका सहयोगी वली उर रहमान भी शामिल है। इस सूची में इनका नाम आने के बाद इस पर विदेश और राजस्व विभाग अधिक प्रतिबंध लगाने की स्थिति में होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें