फोटो गैलरी

Hindi Newsमहिन्द्रा ने सैंगयोंग को खरीदने का समझौता किया

महिन्द्रा ने सैंगयोंग को खरीदने का समझौता किया

वाहन कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने संकटग्रस्त दक्षिण कोरियाई वाहन कंपनी सैंगयोंग मोटर को खरीदने के लिए एक समझौता किया है। कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में बताया कि उसने दक्षिण कोरियाई...

महिन्द्रा ने सैंगयोंग को खरीदने का समझौता किया
एजेंसीMon, 23 Aug 2010 11:58 AM
ऐप पर पढ़ें

वाहन कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने संकटग्रस्त दक्षिण कोरियाई वाहन कंपनी सैंगयोंग मोटर को खरीदने के लिए एक समझौता किया है।

कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में बताया कि उसने दक्षिण कोरियाई एसयूवी विनिर्माता सैंगयोंग में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है।

कंपनी ने कहा कि इस समझौते के बाद वह वित्तीय खातों की बकायदा पड़ताल करेगी और अंतिम समझौते का मसौदा तैयार करेगी।

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के अध्यक्ष (आटोमोटिव) पवन गोयंका ने कहा कि हम नए सैंगयोंग मोटर के उत्पाद पोर्टफोलियो में निवेश कर अनुसंधान एवं विकास में सैंगयोंग की क्षमता का उपयोग करने को प्रतिबद्ध हैं, इससे हमें वैश्विक बाजारों में पैठ मजबूत करने में मदद मिलेगी।

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा को 12 अगस्त को सैंगयोंग द्वारा पसंदीदा बोलीदाता के तौर पर चुना गया। कंपनी ने कहा कि उसे इस साल नवंबर तक सौदा पूरा होने की उम्मीद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें