फोटो गैलरी

Hindi Newsअब चौबीस घंटे भरा जा सकेगा बिजली का बिल

अब चौबीस घंटे भरा जा सकेगा बिजली का बिल

मध्यप्रदेश में बिजली का बिल भरते समय लम्बी़ कतारों से परेशान रहने वाले उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। बिजली विभाग एक नये प्रयोग के तहत ऑल टाइम पेमेंट (एटीपी) मशीनें लगाने जा रहा है। उपभोक्ताओं को इन...

अब चौबीस घंटे भरा जा सकेगा बिजली का बिल
एजेंसीWed, 11 Aug 2010 05:45 PM
ऐप पर पढ़ें

मध्यप्रदेश में बिजली का बिल भरते समय लम्बी़ कतारों से परेशान रहने वाले उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। बिजली विभाग एक नये प्रयोग के तहत ऑल टाइम पेमेंट (एटीपी) मशीनें लगाने जा रहा है। उपभोक्ताओं को इन मशीनों के जरिये चौबीस घंटे बिजली का बिल भरने की सहूलियत होगी।

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बिजली बिल के भुगतान के लिये एटीपी मशीनें लगाने का प्रयोग इंदौर और उज्जैन से शुरू किया जाएगा। पहले चरण के दौरान दोनों शहरों में 14 स्थानों पर ये मशीनें लगाई जाएंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें