फोटो गैलरी

Hindi Newsनए मॉडलों से प्रतिस्पर्धा का सामना करेगी मारुति

नए मॉडलों से प्रतिस्पर्धा का सामना करेगी मारुति

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजूकी ने भविष्य में नए मॉडलों के बल पर अव्वल स्थान बरकरार रखने की रणनीति बनाई है। मारुति सुजूकी इंडिया के चेयरमैन आऱसी़ भार्गव ने बताया कि आगे चलकर हम अपनी 50...

नए मॉडलों से प्रतिस्पर्धा का सामना करेगी मारुति
एजेंसीFri, 06 Aug 2010 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजूकी ने भविष्य में नए मॉडलों के बल पर अव्वल स्थान बरकरार रखने की रणनीति बनाई है।

मारुति सुजूकी इंडिया के चेयरमैन आऱसी़ भार्गव ने बताया कि आगे चलकर हम अपनी 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी बरकरार रखेंगे। यद्यपि बाजार में भारी प्रतिस्पर्धा है, हम इसका मुकाबला नए मॉडलों की लांचिंग के जरिए करेंगे।
 घरेलू आटोमोबाइल बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा स्वीकारते हुए भार्गव ने कहा कि मारुति की रणनीति नए मॉडलों की लांचिंग के जरिए इस प्रतिस्पर्धा का सामना करने की है।

उल्लेखनीय है कि जनवरी-जून, 2010 के दौरान मारुति की बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से नीचे आ गई। इस समय कंपनी को जनरल मोटर्स, फोर्ड, फिएट, टोयोटा और होंडा जैसी कार कंपनियों से टक्कर मिल रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें