फोटो गैलरी

Hindi Newsविंस्टन चर्चिल के कृत्रिम दांतों की नीलामी

विंस्टन चर्चिल के कृत्रिम दांतों की नीलामी

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के कृत्रिम दांतों की नीलामी होने जा रही है। सोने की पॉलिश वाले इन दांतों का इस्तेमाल वह अपनी तुतलाहट को छिपाने के लिए करते थे। चर्चिल को दांतों और...

विंस्टन चर्चिल के कृत्रिम दांतों की नीलामी
एजेंसीThu, 29 Jul 2010 05:06 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के कृत्रिम दांतों की नीलामी होने जा रही है। सोने की पॉलिश वाले इन दांतों का इस्तेमाल वह अपनी तुतलाहट को छिपाने के लिए करते थे।

चर्चिल को दांतों और मसूड़ों से संबंधित कई तकलीफें थीं और उन्हें बचपन से ही जटिल दंत चिकित्सा की जरूरत पड़ गई थी। अपनी हकलाहट छिपाने और रेडियो पर साफ बोलने के लिए वह कृत्रिम दांतों का इस्तेमाल करते थे।

समाचार पत्र 'द टेलीग्राफ' के अनुसार विशेषतौर पर डिजायन किए गए दांतों के एक सेट की गुरुवार को नीलामी की जा रही है। इसे डिजाइन करने वाले दंत विशेषज्ञ के बेटे ने इसकी बिक्री का निर्णय लिया है।

चर्चिल कृत्रिम दांतों का एक अतिरिक्त सेट हमेशा अपने पास रखते थे। नॉरफोक के एलशम स्थित कीस नीलामीघर में इसकी बोली लगेगी। इसके लिए 4500 से 5000 पाउंड की बोली का अनुमान है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें