फोटो गैलरी

Hindi Newsआरबीआई के कदम से औद्योगिक विकास प्रभावित होगा उद्योग

आरबीआई के कदम से औद्योगिक विकास प्रभावित होगा: उद्योग

सरकार की उम्मीदों के विपरीत उद्योग जगत का मानना है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लघु अवधि की ब्याज दरों में की गई वृद्धि से औद्योगिक विकास की रफ्तार प्रभावित हो सकती है। उद्योग जगत ने कहा है कि...

आरबीआई के कदम से औद्योगिक विकास प्रभावित होगा: उद्योग
एजेंसीTue, 27 Jul 2010 03:25 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार की उम्मीदों के विपरीत उद्योग जगत का मानना है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लघु अवधि की ब्याज दरों में की गई वृद्धि से औद्योगिक विकास की रफ्तार प्रभावित हो सकती है।

उद्योग जगत ने कहा है कि केंद्रीय बैंक के इस कदम से ब्याज दरें बढ़ेंगी। उद्योग मंडलों ने केंद्रीय बैंक द्वारा लघु अवधि की उधारी दर रिवर्स रेपो में की गई आधा प्रतिशत की वृद्धि को आश्चर्यजनक करार दिया है।

फिक्की के अध्यक्ष राजन भारती मित्तल ने कहा कि यह घोर आश्चर्य वाली बात है। आमतौर पर उम्मीद की जा रही थी कि रेपो और रिवर्स रेपो दर में 0. 25 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। रिवर्स रेपो दर में वृद्धि के बाद अब बैंक अपना ज्यादा से ज्यादा फंड भारतीय रिजर्व बैंक के पास रखेंगे, जिससे उद्योग के लिए ऋण लेने के अवसर घटेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें