फोटो गैलरी

Hindi Newsनक्सलियों के लिए सेना का इस्तेमाल नहीं चाहते: चिदंबरम

नक्सलियों के लिए सेना का इस्तेमाल नहीं चाहते: चिदंबरम

केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि सरकार नक्सली हिंसा को रोकने के लिए सशस्त्र बलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहती क्योंकि ऐसा करने से नागरिकों की जानें जा सकती हैं। चिदंबरम ने एक जनसभा में कहा...

नक्सलियों के लिए सेना का इस्तेमाल नहीं चाहते: चिदंबरम
एजेंसीMon, 19 Jul 2010 01:32 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि सरकार नक्सली हिंसा को रोकने के लिए सशस्त्र बलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहती क्योंकि ऐसा करने से नागरिकों की जानें जा सकती हैं।

चिदंबरम ने एक जनसभा में कहा कि सरकार नक्सलियों से निपटने के लिए सेना की तैनाती करने के पक्ष में नहीं है क्योंकि वायुसेना को भी इस काम में शामिल करना होगा। सात राज्यों में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बल ही वाम विचाराधारा वाले उग्रवादियों से लड़ना जारी रखेंगे।

चिदंबरम ने कहा कि वह इस बात से भी चिंतित हैं कि हिंसा के तमिलनाड़ु में भी भड़कने की आशंका है क्योंकि इस जिले के कुछ लोग भड़काऊ भाषण कर रहे हैं।
 उन्होंने कहा कि अगर भाषण और लेखन में हिंसा होगी तो कर्म में भी हिंसा होगी। इसकी किसी भी तरह से इजाजत नहीं दी जा सकती। हम तमिलनाड़ु में हिंसा को अपना सिर नहीं उठाने देंगे।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें