फोटो गैलरी

Hindi Newsदूसरी तिमाही में गूगल के राजस्व में इजाफा

दूसरी तिमाही में गूगल के राजस्व में इजाफा

मशहूर सर्च इंजन कंपनी गूगल के राजस्व और मुनाफे में चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में पिछले साल के मुकाबले बढ़ोतरी हुई है। समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार कंपनी ओर से जारी बयान में गुरुवार को कहा...

दूसरी तिमाही में गूगल के राजस्व में इजाफा
एजेंसीFri, 16 Jul 2010 01:19 PM
ऐप पर पढ़ें

मशहूर सर्च इंजन कंपनी गूगल के राजस्व और मुनाफे में चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में पिछले साल के मुकाबले बढ़ोतरी हुई है।

समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार कंपनी ओर से जारी बयान में गुरुवार को कहा गया कि दूसरी तिमाही में बिक्री 6.82 अरब डॉलर रही जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 24 फीसदी अधिक है। कंपनी की परिचालन आय भी 1.87 अरब डॉलर से बढ़कर 2.37 अरब डॉलर हो गई।

गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक स्कैमिट ने कहा कि कंपनी ने दूसरी तिमाही में अच्छी-खासी बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी का कहना है कि इस बार कुल 52 फीसदी बिक्री अमेरिका से बाहर रही जो पिछले साल 53 फीसदी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें