फोटो गैलरी

Hindi Newsबीपीएल परिवारों को रसोई गैस कैनेक्शन 1400 रुपए में

बीपीएल परिवारों को रसोई गैस कैनेक्शन 1400 रुपए में

देश के गरीबी की सीमा रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को 1400 रुपए की रियायती दर पर रसोई गैस कनैक्शन मिलेगा। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री जतिन प्रसाद ने आज यहां एक संवाददाता...

बीपीएल परिवारों को रसोई गैस कैनेक्शन 1400 रुपए में
एजेंसीTue, 13 Jul 2010 06:02 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के गरीबी की सीमा रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को 1400 रुपए की रियायती दर पर रसोई गैस कनैक्शन मिलेगा। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री जतिन प्रसाद ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सरकार इस आशय की स्कीम को अंतिम रुप देने जा रही है।


 उन्होंने बताया कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रसोई गैस पहुंचाने के उद्देश्य से स्कीम शुरु की जा रही है जिसे योजना आयोग ने मंजूरी दे दी है जो इस स्कीम के लिए 50 प्रतिशत वित्तीय मदद की आवश्यकता को पूरा करेगा। जबकि शेष धनराशि पट्रोलियम और वित्त मंत्रालय द्वारा जुटाई जाएगी। प्रसाद ने बताया कि इस स्कीम से 490 करोड रुपए का वित्तीय भार पडेगा।

 उन्होंने बताया कि सरकार का हर साल 35 लाख गरीबी की सीमा रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को रसोई गैस कनैक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें