फोटो गैलरी

Hindi Newsअंबाला में करंट लगने से 3 की मौत

अंबाला में करंट लगने से 3 की मौत

हरियाणा के बाढ़ प्रभावित अंबाला जिले में करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। गैर सरकारी सूत्रों ने मरने वालों की संख्या पांच बताई है। जिले के उपायुक्त एस. पी. स्रोव ने बताया कि राज्य सरकार ने...

अंबाला में करंट लगने से 3 की मौत
एजेंसीThu, 08 Jul 2010 02:26 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा के बाढ़ प्रभावित अंबाला जिले में करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। गैर सरकारी सूत्रों ने मरने वालों की संख्या पांच बताई है।

जिले के उपायुक्त एस. पी. स्रोव ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 200,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा अंबाला के 'रेड क्रॉस' ने भी 100,000 रुपये की मदद मुहैया कराने की घोषणा की है। स्रोव ने बताया, ''जिले के अधिकतर इलाकों के हालात में सुधार है और जल स्तर भी धीरे-धीरे कम हो रहा है।''

उन्होंने बताया, ''सतलुज-यमुना लिंक नहर में जलस्तर अभी तक खतरे निशान से ऊपर है हालांकि कोई नई दरार नहीं पड़ी है।'' अंबाला में सोमवार से शुरू हुई मूसलाधार बारिश के बाद बाधित हुई बिजली आपूर्ति अब तक बहाल नहीं हो पाई है।

धुलकोट विद्युत उपकेंद्र में पानी घुस जाने की वजह से अधिकारियों ने बिजली की आपूर्ति रोक दी है। वहां मुख्य अभियंता वी. के. गुप्ता ने बताया, ''उपकेंद्र के अंदर पानी घुस जाने की वजह से काम करने में दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है। हमारे अधिकारी पानी को बाहर निकालने का काम कर रहे हैं ताकि  बिजली आपूर्ति जल्द बहाल की जा सके।''

जिले में गुरुवार को रेल यातायात बाधित रहा। इसके कारण रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों यात्री फंसे रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें