फोटो गैलरी

Hindi Newsनिकोलस सरकोजी का नाम आया लोरियल घोटाले में

निकोलस सरकोजी का नाम आया लोरियल घोटाले में

फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी का नाम पहली बार लोरियल उत्तराधिकारी लिलियेन बेटेनकोर्ट वित्त घोटाले में आया है और दावा किया गया है कि राष्ट्रपति निर्वाचित होने से पहले उनके चुनाव अभियान में...

निकोलस सरकोजी का नाम आया लोरियल घोटाले में
एजेंसीTue, 06 Jul 2010 04:56 PM
ऐप पर पढ़ें

फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी का नाम पहली बार लोरियल उत्तराधिकारी लिलियेन बेटेनकोर्ट वित्त घोटाले में आया है और दावा किया गया है कि राष्ट्रपति निर्वाचित होने से पहले उनके चुनाव अभियान में 150,000 यूरो दिए गए थे।

हालांकि सरकोजी के एक सहयोगी ने इन रिपोर्टों को पूरी तरह झूठ करार दिया है। फ्रांस सरकार कई घोटालों के आरोपों से घिर चुकी है तथा उनके श्रम मंत्री बुरी तरह फंस गए हैं। दो मंत्रियों को अपने पद से हाथ धोना भी पड़ा है।

जांच वेबसाइट मीडियापार्ट ने लेखाकार क्लैरी टी के हवाले से लिखा है कि सरकोजी के सहायक और उनकी यूएमपी पार्टी के कोषाध्यक्ष एरिक वुर्थ ने सन् 2007 में सरकोजी की जीत से पहले अनुदान लिया था। वुर्थ फिलहाल श्रम मंत्री हैं।

सरकोजी पर ऐसे समय आरोप लगे हैं जब वे 2012 के चुनाव में दोबारा उतरने से पहले लगातार घटती लोकप्रियता और कठिन आर्थिक सुधार से जूझे रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें