फोटो गैलरी

Hindi Newsलाखों डॉलर में हुई जैक्सन की वस्तुओं की नीलामी

लाखों डॉलर में हुई जैक्सन की वस्तुओं की नीलामी

पॉप संगीत के बादशाह दिवंगत माइकल जैक्सन की पहली बरसी पर अमेरिका के लास वेगास में उनकी कुछ वस्तुओं की नीलामी से लाखों डॉलर मिले हैं। वेबसाइट 'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक जैक्सन की एक जैकेट...

लाखों डॉलर में हुई जैक्सन की वस्तुओं की नीलामी
एजेंसीSat, 26 Jun 2010 03:42 PM
ऐप पर पढ़ें

पॉप संगीत के बादशाह दिवंगत माइकल जैक्सन की पहली बरसी पर अमेरिका के लास वेगास में उनकी कुछ वस्तुओं की नीलामी से लाखों डॉलर मिले हैं।

वेबसाइट 'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक जैक्सन की एक जैकेट की 8 हजार डॉलर में नीलामी होने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन इसकी नीलामी से 1 लाख 20 हजार डॉलर मिले।

पिछले साल 25 जून को हुए जैक्सन के निधन से पहले किए गए उनके हस्ताक्षर की नीलामी 21 हजार डॉलर (अनुमानित मूल्य का 26 गुना) में हुई।  जैक्सन के गीत 'स्क्रीम' के वीडियो के लिए उन्हें मिले 'एमटीवी मूनमैन' पुरस्कार की नीलामी 43,750 डॉलर में हुई। जैक्सन के हस्ताक्षर वाली फेडोरा टोपी की नीलामी 56,250 डॉलर (अनुमानित मूल्य 3 हजार डॉलर आंका गया था) में हुई। 'जूलिएन अक्शन हाउस' ने इस नीलामी का आयोजन किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें