फोटो गैलरी

Hindi Newsसंदीप सिंह की यूरोप दौरे के लिए टीम में वापसी

संदीप सिंह की यूरोप दौरे के लिए टीम में वापसी

संदीप सिंह की अगले महीने शुरू हो रहे यूरोप दौरे के लिए भारतीय हॉकी टीम में वापसी हुई है जबकि घायल स्ट्राइकर शिवेंद्र सिंह और मिडफील्डर अर्जुन हलप्पा को आराम दिया गया है।     ...

संदीप सिंह की यूरोप दौरे के लिए टीम में वापसी
एजेंसीWed, 16 Jun 2010 12:54 PM
ऐप पर पढ़ें

संदीप सिंह की अगले महीने शुरू हो रहे यूरोप दौरे के लिए भारतीय हॉकी टीम में वापसी हुई है जबकि घायल स्ट्राइकर शिवेंद्र सिंह और मिडफील्डर अर्जुन हलप्पा को आराम दिया गया है।
    
हॉकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि टीम जर्मनी में चार देशों के हैम्बर्ग मास्टर्स टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी जिसमें हॉलैंड, जापान और मेज़बान टीम भाग लेगी। इसके बाद बेल्जियम, फ्रांस और हॉलैंड में टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी।
    
राजपाल सिंह की अगुवाई वाली टीम बेल्जियम में पांच से 16 जुलाई तक तीन टेस्ट खेलेगी। इसके बाद फ्रांस में तीन टेस्ट खेले जाएंगे। हॉलैंड के ख़िलाफ 24 और 25 जुलाई को दो टेस्ट के साथ ही दौरे का समापन होगा।
    
बयान में कहा गया है कि अज़लान शाह कप में संयुक्त विजेता रही टीम में दो बदलाव किए गए हैं। स्ट्राइकर शिवेंद्र सिंह की एड़ी में चोट है जबकि मिडफील्डर अर्जुन हलप्पा को आराम दिया गया है।
   
इसमें कहा गया है कि ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह, मिडफील्डर अजितेश राय और फॉरवर्ड हरि प्रसाद की वापसी हुई है जबकि वीरेंद्र लाकड़ा जूनियर को पहली बार मौका दिया गया है। विश्वकप में मेज़बान भारत के ख़राब प्रदर्शन के बाद संदीप को बाहर कर दिया गया था।

पुणे के बलेवाड़ी में ट्रायल के बाद टीम चुनी गई। चयन पेनल में बलबीर सिंह, बी पी गोविंदा और सीता मेहता शामिल थे। सरकारी पर्यवेक्षक अजितपाल सिंह , ज़फर इकबाल, मुख्य कोच जोस ब्रासा और राष्ट्रीय कोच हरेंद्र सिंह भी ट्रायल के दौरान मौजूद थे।
टीम:
गोलकीपर : पी श्रीजेश, भरत छेत्री
डिफेंडर : सरदार सिंह, धनंजय महाडिक, रूपिंदर पाल सिंह, संदीप सिंह और अमित प्रभाकर
मिडफील्डर : गुरबाज सिंह, रवि पाल, प्रबोध टिर्की, अजितेश राय, भरत चिकारा, दानिश मुज्तबा, विकास पिल्लै और बीरेंद्र लाकड़ा जूनियर ।
फारवर्ड : राजपाल सिंह, तुषार खांडेकर, श्रवणजीत सिंह, मनदीप अंतिल, मोहम्मद आमिर खान, हरि प्रसाद, धरमवीर सिंह ।
अधिकारी : जोस ब्रासा (मुख्य कोच), हरेंद्र सिंह (राष्ट्रीय कोच), क्लारेंस लोबो (कोच), जुगराज सिंह (कोच), प्रदीप दत्ता (ट्रेनर), ले कर्नल बी के नायक (डाक्टर) , श्रीकांत आयंगर (फिज़ियो), राम किशन बंसीवाल (मालिशिया), राजकुमार ककाती (मैनेजर)।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें