फोटो गैलरी

Hindi Newsउत्तर कोरिया ने दी सैन्य कार्रवाई की धमकी

उत्तर कोरिया ने दी सैन्य कार्रवाई की धमकी

उत्तर कोरिया ने कहा है कि अगर दक्षिण कोरियाई युद्धपोत के डूबने के मसले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद उसके खिलाफ कोई कदम उठाता है तो इसका जवाब वह सैन्य कार्रवाई से देगा। समाचार एजेंसी आरआईए...

उत्तर कोरिया ने दी सैन्य कार्रवाई की धमकी
एजेंसीWed, 16 Jun 2010 12:11 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर कोरिया ने कहा है कि अगर दक्षिण कोरियाई युद्धपोत के डूबने के मसले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद उसके खिलाफ कोई कदम उठाता है तो इसका जवाब वह सैन्य कार्रवाई से देगा।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया के प्रतिनिधि सिन सोन हो ने मंगलवार को कहा, ''मैं एक राजनयिक हूं और मेरे पास कोई हथियार नहीं है। अगर सुरक्षा परिषद हमारे खिलाफ कोई प्रस्ताव पारित करती है मैं व्यक्तिगत तौर पर कुछ नहीं करूंगा।''

हो ने कहा, ''अगर सुरक्षा परिषद कोई कार्रवाई करता है तो मेरी नौकरी चली जाएगी। परंतु ऐसी स्थिति में हमारी सेना अपना काम करेगी।''

गौरतलब है कि 26 मार्च को दक्षिण कोरिया का एक युद्धपोत डूब गया था। अंतरर्राष्ट्रीय जांच में पता चला कि उत्तर कोरिया ने इस पोत पर गोलाबारी की थी। उत्तर कोरिया ने इन आरोपों से इनकार किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें