फोटो गैलरी

Hindi Newsडीयू में विकलांगों के जमा हुए 363 फॉर्म

डीयू में विकलांगों के जमा हुए 363 फॉर्म

डीयू में फॉर्म बिक्री में महज दो दिन ही बाकी है और विकलांगों का कोर्स के प्रति रूझान पिछले साल की तुलना में बढ़ा है। अब तक 363 छात्रों का नामांकन हो चुका है। जबकि पिछली वर्ष 397 छात्रों का नामांकन...

डीयू में विकलांगों के जमा हुए 363 फॉर्म
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 10 Jun 2010 05:05 PM
ऐप पर पढ़ें

डीयू में फॉर्म बिक्री में महज दो दिन ही बाकी है और विकलांगों का कोर्स के प्रति रूझान पिछले साल की तुलना में बढ़ा है। अब तक 363 छात्रों का नामांकन हो चुका है। जबकि पिछली वर्ष 397 छात्रों का नामांकन किया गया था। गौरतलब है कि डीयू में विकलांग कोटे की सीटों की संख्या 1620 है पर इतनी तादाद में छात्र दाखिले के लिए नहीं आते हैं। स्पेशल छात्रों के लिए डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर का ऑफिस लगातार सहायता के लिए तत्पर है। यहां पर प्रशिक्षित विशेषज्ञों और काउंसलर के साथ साइन लैंग्वेज को समझने वाले एक्सपर्ट मौजूद है। अब तक 16 छात्रों को रिजेक्ट किया जा चुका है। डीयू की डिप्टी डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर सीमा परिहार ने बताया कि इस बार पहले की तुलना में विकलांग छात्रों का रूझान कोर्स की तरफ ज्यादा दिख रहा है और एनआईओएस का परिणाम आने की वजह से अगले दो दिनों में अधिक छात्र आएंगे। वहीं दो जून और नौ जून को मेडिकल परीक्षण हुआ था। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में विकलांग कोटा तीन प्रतिशत होता है।

54,000: डीयू में सीटों की संख्या
1620: विकलांग छात्रों के लिए सीटें

इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत
कक्षा दस का सर्टिफिकेट
कक्षा 12 का सर्टिफिकेट/प्रोविजनल सर्टिफिकेट
सर्टिफिकेट जो जन्म तिथि प्रमाणित करता हो
विकलांगता का सर्टिफिकेट, मेडिकल परीक्षण की तिथि
ऑर्थोपेडिक विकलांगता, नेत्रहीन, बधिर आवेदक :14 जून,
15 जून, 22 जून और 29 जून।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें